नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister (EAM) S Jaishankar) आज से छह दिवसीय (18 से 23 फरवरी तक) यात्रा पर जर्मनी और फ्रांस (Germany and France) जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA Spokesperson Arindam Bagchi) ने संवाददाताओं को बताया कि जर्मनी में विदेश मंत्री जयशंकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वे जर्मनी के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. उन्होंने बताया कि म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में वह (जयशंकर) हिन्द प्रशांत पर एक परिचर्चा में हिस्सा लेंगे.
इसके अलावा वे आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम (Azadi Ka Amrit Mahotsav event) में भी शिरकत करेंगे जिसकी मेजबानी सीजीआई म्यूनिख (Consulate General of India in Munich) और आर्ब्जवर रिसर्च फाउंडेशन (Observer Research Foundation) कर रहे हैं. बागची ने बताया कि जर्मनी की यात्रा के बाद जयशंकर फ्रांस की राजधानी पेरिस जायेंगे जहां वे 20 फरवरी को फ्रांस के अपने समकक्ष ज्यां यवेस ला द्रियां (French counterpart Jean-Yves Le Drian) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.