नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को वहां के लोगों एवं सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम अपने समग्र वैश्विक सामरिक गठजोड़ को मजबूत बनाने की दिशा में मिल कर काम करना जारी रखेंगे.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर वहां के लोगों, सरकार तथा विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को हार्दिक शुभकामनाएं.' उन्होंने कहा, 'हम अपने समग्र वैश्विक सामरिक गठजोड़ को मजबूत बनाने की दिशा में मिल कर काम करना जारी रखेंगे.' गौरतलब है कि अमेरिका ने चार जुलाई 1776 को आजादी की घोषणा की थी और हर वर्ष चार जुलाई को वह स्वतंत्रता दिवस मनाता है.