पोखरण:पिनाका रॉकेट का एडवांस वर्जन पिनाका-ईआर लॉन्च किया गया. राजस्थान के पोखरण रेंज में DRDO ने इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया. पिनाका-ईआर मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. इस रॉकेट सिस्टम को पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (ARDE) और उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (HEMRL) दोनों ने मिलकर बनाया है.
इस प्रणाली को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) प्रयोगशाला ARDE, HEMRL, पुणे के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है. प्रौद्योगिकी(technology ) को भारतीय उद्योग में स्थानांतरित कर दिया गया है.