दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिनाका रॉकेट का एडवांस वर्जन 'पिनाका-ईआर' लॉन्च, DRDO ने किया सफलतापूर्वक प्रयोग - उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला HEMRL

पिनाका रॉकेट का एडवांस वर्जन पिनाका-ईआर लॉन्च किया गया. राजस्थान के पोखरण रेंज में DRDO ने सफलतापूर्वक इसका प्रयोग किया गया.

Extended Range Pinaka ER  Multi Barrel Rocket Launcher System successfully tested at Pokhran Range
पिनाका रॉकेट का एडवांस वर्जन 'पिनाका-ईआर' लॉन्च

By

Published : Dec 11, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Dec 11, 2021, 11:07 AM IST

पोखरण:पिनाका रॉकेट का एडवांस वर्जन पिनाका-ईआर लॉन्च किया गया. राजस्थान के पोखरण रेंज में DRDO ने इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया. पिनाका-ईआर मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. इस रॉकेट सिस्टम को पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (ARDE) और उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (HEMRL) दोनों ने मिलकर बनाया है.

इस प्रणाली को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) प्रयोगशाला ARDE, HEMRL, पुणे के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है. प्रौद्योगिकी(technology ) को भारतीय उद्योग में स्थानांतरित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हेलीकॉप्टर दुर्घटना : वायुसेना के चार कर्मियों के शवों की हुई पहचान

पिनाका- ईआर(Pinaka ER) पिनाका रॉकेट का उन्नत संस्करण(upgraded version ) है. पिनाका पिछले एक दशक से भारतीय सेना की सेवा में है. पिनाका- ईआर(Pinaka ER) को जरूरतों के मद्देनजर डिजाइन किया गया है. इसमें उन्नत प्रौद्योगिकियों के साथ इसकी मारक क्षमता को बढ़ाया गया है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details