दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतसर में दो आतंकवादी गिरफ्तार - दो आतंकवादी गिरफ्तार

पंजाब में ब्रिटेन स्थित अलगाववादी संगठन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से दो ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस की कई टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. बीते दिनों अमृतसर में एक टिफिन बम भी बरामद किया गया था.

अमृतसर में दो ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद
दो आतंकवादी गिरफ्तार

By

Published : Aug 16, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 4:51 PM IST

चंडीगढ़ : अमृतसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 15 अगस्त की रात ब्रिटेन स्थित अलगाववादी संगठन से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से दो ग्रेनेड, 2 पिस्तौल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस की कई टीमें इस इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं.

पुलिस के मुताबिक एक सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया था, जिसके बाद से गिरफ्तारी हुई है.

आतंकवादियों से बरामद हथियार

पंजाब के अमृतसर में हथियार मिलने के मामले अक्सर सामने आते हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की वजह से यहां हथियार और नशे की बरामदगी के लिए अक्सर तलाशी अभियान चलाए जाते हैं.

बीते दिनों अमृतसर के एक गांव से दो किलो से ज्यादा आरडीएक्स विस्फोटक के साथ एक टिफिन बॉक्स बम मिलने के बाद राज्य में हाई अलर्ट है. यह बम संभवत: पाकिस्तान से उड़ाए गए ड्रोन के जरिये गिराया गया था.

टिफिन बम बरामद हुआ था

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा था कि बम में रिमोट कंट्रोल या टाइमर के जरिये धमाका किया जा सकता था. गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया,'टिफिन बॉक्स बम को संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) कहा जा सकता है. आईईडी एक टिफिन बॉक्स में रखा गया था और उस पर आकर्षक तस्वीर लगाई गई थी.'

डीजीपी का कहना था कि 'हमारा आकलन है कि इस बम को सीमा पार से ड्रोन के जरिये यहां पहुंचाया गया है.'

पढ़ें- अमृतसर में 'टिफिन बॉक्स बम' मिलने के बाद पंजाब में हाई अलर्ट

Last Updated : Aug 16, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details