चंडीगढ़ : अमृतसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 15 अगस्त की रात ब्रिटेन स्थित अलगाववादी संगठन से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से दो ग्रेनेड, 2 पिस्तौल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस की कई टीमें इस इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं.
पुलिस के मुताबिक एक सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया था, जिसके बाद से गिरफ्तारी हुई है.
पंजाब के अमृतसर में हथियार मिलने के मामले अक्सर सामने आते हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की वजह से यहां हथियार और नशे की बरामदगी के लिए अक्सर तलाशी अभियान चलाए जाते हैं.
बीते दिनों अमृतसर के एक गांव से दो किलो से ज्यादा आरडीएक्स विस्फोटक के साथ एक टिफिन बॉक्स बम मिलने के बाद राज्य में हाई अलर्ट है. यह बम संभवत: पाकिस्तान से उड़ाए गए ड्रोन के जरिये गिराया गया था.