जम्मू : जम्मू के बाहरी इलाके में गुरुवार को राजमार्ग (हाईवे) किनारे संदिग्ध आतंकियों द्वारा लगाया गया इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण (IED) बरामद किया गया. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है. सिधरा इलाके में राजमार्ग किनारे संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना पाकर पुलिस दल मौके पर पहुंचा.
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर पुलिस ने आईईडी बरामद किया. इसके बाद उस जगह को अलग-थलग करके बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय किया. प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू की गई है. आईईडी बरामद होने की यह घटना लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकियों के मार गिराए जाने के कुछ दिनों बाद घटी है. इसके पहले गत शुक्रवार को जम्मू के बाहरी इलाके जलालाबाद में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में इन दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था.