ओढा (महाराष्ट्र):उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन (Udaipur-Ahmedabad Railway Line) पर रात में विस्फोट की आवाज से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक विस्फोट की आवाज ओडा पुल से आई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो नया ट्रैक क्षतिग्रस्त मिला. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे को दी. लोगों की सजगता की वजह से बड़ा हादसा टल गया.
सूचना के मुताबिक राजस्थान-गुजरात को रेलवे लाइन से जोड़ने वाले ब्रॉडगेज ट्रैक को शनिवार रात को असामाजिक तत्वों ने विस्फोटक सामग्री से उड़ा दिया. ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर की रेडियस में इसकी आवाज सुनाई दी गई. बड़ी बात यह है कि इस ट्रैक की मांग मेवाड़-वागड़ के लोग पिछले 14 साल से कर रहे थे, जिसे असामाजिक तत्वों ने 14 दिन भी नहीं रहने दिया. 13 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के असवार रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया था और इसके बाद नियमित ट्रेन चल रही थी. घटना के बाद मौके पर रेलवे सहित प्रसाशन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की जा रही है.