दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, पीएम ने 13 दिन पहले किया था उद्घाटन - पीएम मोदी

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन (Udaipur-Ahmedabad Railway Line) पर बड़ा हादसा होने से टल गया. देर रात नासिक के ओढ़ा रेलवे ब्रिज से लोगों को तेज धमाके की आवाज आई, जो कि ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की थी. यह रेल लाइन 31 अक्टूबर से ही शुरू हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रैक का उद्घाटन किया था.

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक

By

Published : Nov 13, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 3:45 PM IST

ओढा (महाराष्ट्र):उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन (Udaipur-Ahmedabad Railway Line) पर रात में विस्फोट की आवाज से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक विस्फोट की आवाज ओडा पुल से आई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो नया ट्रैक क्षतिग्रस्त मिला. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे को दी. लोगों की सजगता की वजह से बड़ा हादसा टल गया.

सूचना के मुताबिक राजस्थान-गुजरात को रेलवे लाइन से जोड़ने वाले ब्रॉडगेज ट्रैक को शनिवार रात को असामाजिक तत्वों ने विस्फोटक सामग्री से उड़ा दिया. ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर की रेडियस में इसकी आवाज सुनाई दी गई. बड़ी बात यह है कि इस ट्रैक की मांग मेवाड़-वागड़ के लोग पिछले 14 साल से कर रहे थे, जिसे असामाजिक तत्वों ने 14 दिन भी नहीं रहने दिया. 13 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के असवार रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया था और इसके बाद नियमित ट्रेन चल रही थी. घटना के बाद मौके पर रेलवे सहित प्रसाशन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की जा रही है.

शनिवार रात शनिवार करीब 8.00 से 9.00 बजे के बीच की है. यह घटना उदयपुर शहर से 50 किलो मीटर दूर जावर माइंस कस्बे के पास हुई है. विस्फोट खारवा चंदा स्टेशन और जावर माइंस स्टेशन के बीच करीब 8 किलोमीटर की दूरी ओर हुआ है. ग्रामीण को रात में आवाज आई थी, लेकिन कुछ का कहना है कि ऐसा लगा कि माइंस में विस्फोट हुआ होगा. फिर भी ग्रामीण युवकों का एक दल सुबह ट्रैक के पास पहुंचा और देखा तो पटरी टूटी हुई थी और बोल्ट भी निकले हुए थे. इससे अंदाज लगाया गया कि विस्फोट यहीं पर हुआ और माइनिंग में काम आने वाले विस्फोटक से ब्लास्ट किया गया.

पढ़ें:मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर BJP की बड़ी बैठक जारी, तय होगी भूमिका

दरअसल, यह रेल लाइन 31 अक्टूबर से ही शुरू हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रैक का उद्घाटन किया था. वहीं रविवार की सुबह जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा केवड़ा की नाल स्थित ओढ़ा रेलवे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.

Last Updated : Nov 13, 2022, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details