एर्नाकुलम : केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में रविवार सुबह जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में भीषण धमाका हुआ. इसके बाद कन्वेंशन सेंटर में आग लग गई. इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 52 लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त कन्वेंशन सेंटर में काफी लोग मौजूद थे. यहां ईसाईयों की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. हादसे में थोडुपुझा की मूल निवासी कुमारी (53) की मृत्यु हो गई. वह 90 प्रतिशत से अधिक जल गई थीं. उनकी कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही कलामासेरी विस्फोट में मरने वालों की संख्या दो हो गई है. धमाके में मरने वाली पहली महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
धमाके के साथ चारों ओर चीख पुकार मच गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ब्लास्ट का प्रारंभिक कारण आईईडी बताया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य जांच एजेंसियां घटना स्थल पर मौजूद हैं. इस बारे में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि विस्फोट के बाद 52 लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 18 लोग आईसीयू में हैं और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायलों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. उन्होंने कहा कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में ईसाईयों की तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सभा का आज आखिरी दिन था. रविवार सुबह कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना के बीच अचानक भीषण विस्फोट हुआ. हादसे के बाद यहां अफरा तफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस मौक पर पहुंची. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कहा जा रहा है कि दो धमाके हुए. वहीं, धमाकों के बाद आग लग गई. केरल के मंत्री ने कहा कि प्राथमिक रिपोर्ट में झुलसने से एक महिला की मौत हुई है.
पुलिस के अनुसार इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. उसकी पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को कालामस्सेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. अनुमान है कि सम्मेलन में लगभग 2300 लोगों ने पंजीकरण कराया था. कार्यक्रम तीन दिन पहले शुरू हुआ और आज शाम तक समाप्त होने वाला था. घटना के बाद एर्नाकुलम के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने कहा कि सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच की जा रही है.
अमित शाह ने की सीएम से बात:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और कन्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया.
केरल के मंत्री का बयान:केरल के मंत्री वीएन वासवन ने कहा, 'शुरुआती तौर पर ऐसा लगा कि कोई दुर्घटना हुई. 36 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच एजेंसियां प्रारंभिक जांच के लिए यहां मौजूद हैं.'