नई दिल्ली : राजधानीदिल्ली की रोहिणी कोर्ट (delhi rohini court) कोर्ट में गुरुवार को अचानक धमाका हो गया. यह धमाका कोर्ट के रूम नंबर- 102 में हुआ. धमाका होने से हड़कंप मच गया है. मौके पर फायर विभाग और पुलिस पहुंच गई है. मिली जानकारी के अनुसार, लैपटॉप अचानक से ब्लास्ट (Laptop Blast) हुआ है. जांच के लिए केबिन के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई. इसके बाद सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
पहले यह अफवाह फैल गई थी कि कोर्ट में गोली चली है, जिससे अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल रोहिणी कोर्ट में सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह का कामकाज रोक दिया गया है. साथ ही कोर्ट परिसर में किसी भी तरह की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है.
इस घटना के बाद रोहिणी कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिये गये हैं. अब पूरा मामला दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनएसजी को सौंप दी है. इसके बाद एनएसजी की टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है.
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में धमाका मिली जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग के छह फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे. दो से तीन लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है. कैट्स एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने हालत को संभालने के लिए रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा दल बल के साथ रोहिणी कोर्ट पहुंच गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की जांच टीम ने पाया कि कोर्ट नंबर- 102 में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ब्लास्ट (electronic device blast) था, जिसके बाद लोगों ने गोली चलने की अफवाह फैला दी, जिसके कारण पूरे कोर्ट में हड़कंप (stir in court) मच गया था. हालांकि यह विस्फोट अभी तक संदेहास्पद ही बताया जा रहा है क्योंकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर विस्फोट कैसे हुआ है.
यह भी पढ़ें-रोहिणी कोर्ट में शूटआउट के बाद जेलों में गैंगवार की संभावना, बड़े बदमाशों को किया जा रहा शिफ्ट
कुछ समय पहले हमलावरों ने रोहिणी कोर्ट में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने हमलावरों को घटना स्थल पर ही ढेर कर दिया था, जिसके बाद से ही कोर्ट में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए थे. ऐसे में एक बार फिर से कोर्ट परिसर में इस तरह का विस्फोट होना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. फिलहाल रोहिणी कोर्ट में सभी गतिविधियां सामान्य है.