सिरसा (हरियाणा): हरियाणा के सिरसा जिले के त्रिवेणी शहर डबवाली में एक मकान में अचानक एक के बाद एक के बाद एक हुए धमाकों के बाद आग लग गई. धमाके के बाद पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. यह विस्फोट इतना भयानक था कि आस पास के मकानों में दरारें आ गई. वहीं, खिड़कियों के शीशे भी टूट गए.
हरियाणा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका: वहीं, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के चलते 14 वर्षीय बच्चे की जान चली गई. इसके अलावा तीन अन्य लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकल कर इलाज के लिए लुधियाना रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, करीब 3-4 घंटे तक जेसीबी से रेस्क्यू के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया.
धमाके से सहमे आस-पास के लोग: जानकारी के अनुसार लंबे समय से घर में पटाखा बनाने का काम चल रहा था. इस फैक्ट्री में अक्सर कार्य चलता रहता था. आस-पास के चश्मदीद और पड़ोसियों ने बताया कि वे इस धमाके के बाद सभी सहम गए थे. धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास के मकान से लेकर घर का पूरा सामान भी मलबे में तब्दील हो गया.