पश्चिम गोदावरी जिला:आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में गुरुवार को एक पटाखा निर्माण इकाई (fire cracker manufacturing unit) में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए (Explosion in fire cracker unit in Andhra kills 3). पटाखा निर्माण इकाई ताडेपल्लीगुडेम (Tadepalligudem) के पास स्थित है.
पुलिस और राजस्व अधिकारियों के साथ आपदा मोचन एवं दमकल सेवा के जवान बचाव कार्य के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. जिला पुलिस अधीक्षक रवि प्रकाश ने कहा कि विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घायलों की संख्या के बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है क्योंकि बचाव अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियां भी तेजी से मौके पर नहीं पहुंच सकीं क्योंकि पटाखा इकाई गांव से दूर एक तालाब के पास स्थित थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'विस्फोट के वक्त यूनिट के अंदर कम से कम 10 लोग थे. तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अभी तक घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है.' धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई.