लखनऊ : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पर पर्यटन की दृष्टि से बहुत तेजी से बदलाव होने वाले हैं. पर्यटन विभाग का अनुमान है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अगले तीन महीने में अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या करीब 10 करोड़ के आसपास होगी. इन पर्यटकों में भारत के विभिन्न प्रदेशों के श्रद्धालु और पर्यटक भी अयोध्या आएंगे. ऐसे में पर्यटन विभाग देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन के साथ ही रामलाल से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी देने के लिए नई पहल की शुरु की है. इसके तहत अयोध्या सहित आसपास के क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थलों की जानकारी के लिए एक्सपर्ट टूरिस्ट गाइड तैयार किए जाएंगे.
अयोध्या के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर कराएंगे एक्सपर्ट टूरिस्ट गाइड, इसके पहले किया जा रहा यह काम - अयोध्या के धार्मिक स्थल
अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी 2024) के बाद यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में पर्यटन विभाग दूसरे प्रदेशों और विदेशी पर्यटकों के लिए एक्सपर्ट टूरिस्ट गाइड तैयार करने पर विचार कर रहा है. पढ़िए विस्तृत खबर.
Published : Nov 25, 2023, 4:31 PM IST
पर्यटन विभाग खुद देगा ट्रेनिंग, विश्वविद्यालय से करेगा संपर्क :पर्यटन विभाग इन सभी टूरिस्ट गाइड को हिंदी-अंग्रेजी के अलावा देश के विभिन्न प्रदेशों में बोले जाने वाली किसी एक भाषा की ट्रेनिंग देगा. इसके लिए विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय के भाषा विभाग व राजधानी में स्थित दूसरे विश्वविद्यालय में मौजूद विभागों से संपर्क कर इन्हें भाषा की जानकारी दिलाएगा. इन सभी को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधीन संचालित मान्यवर काशीराम टूरिज्म इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी. इन सभी गाइड को अयोध्या के साथ-साथ लखनऊ व आसपास के टूरिस्ट प्लेस के बारे में भी जानकारी प्रदान किया जाएगा. इन्हें हिंदी-इंग्लिश तथा प्रदेश के जिस क्षेत्र से वह आते हैं उसे क्षेत्र की भी भाषा के बारे में ज्ञान दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : अयोध्या के सरयू घाट का होगा कायाकल्प, साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर कराए जाएंगे कार्य
अयोध्या का दर्शन कराएगा यूपी पर्यटन विभाग, टूरिज्म विभाग के दो टूर पैकेज तैयार