नई दिल्ली :ऐसे समय में जब केंद्र सरकार कोविड-19 से लड़ने और बढ़ते प्रदूषण से निजात के विकल्प तलाश रही है. वरिष्ठ स्वास्थ्य और पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. अनिल गोयल ने ईटीवी भारत को बताया कि ठंड के समय प्रदूषण लंबे समय तक रहता है, जो कोरोना के संक्रमण को बढ़ाने में मदद करेगा.
डॉ. गोयल ने कहा कि प्रदूषण और ठंड का मौसम दिल्ली में कोविड-19 मामलों को बढ़ाने का प्रमुख कारण है. पहली चरण में यहां तीन हजार से अधिक मामले रहे, दूसरे चरण में चार हजार से अधिक हो गए और अब तीसरे चरण में राजधानी में छह हजार से अधिक मामले हो गए.
दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 7178 कोविड-19 मामलों के साथ महाराष्ट्र और केरल को पीछे छोड़ दिया. इस संख्या के साथ पिछले 24 घंटों में भारत में नए 50,356 मामले में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दिल्ली से थे.
70 प्रतिशत कोरोना के मामले 10 राज्यों दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आ रहे हैं. डॉ. गोयल ने कहा कि दिल्ली में इस बार मृत्यु दर भी 1.73 प्रतिशत बढ़ी है.