दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अन्नाद्रमुक के निष्कासित नेता, पूर्व सांसद द्रमुक में शामिल - पूर्व सांसद द्रमुक में शामिल

अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री थोप्पु एन डी वेंकटचलम और पार्टी के एक पूर्व सांसद रविवार को यहां द्रमुक में शामिल हो गए.

DMK
DMK

By

Published : Jul 11, 2021, 3:58 PM IST

चेन्नई :द्रमुक ने एक विज्ञप्ति में यहां कहा कि ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के शीर्ष नेताओं ओ पनीरसेल्वम और के पलानीस्वामी द्वारा पार्टी से निष्कासित किए गए वेंकटचलम के अलावा पूर्व सांसद और विधायक पी आर सुंदरम तथा अन्य नेता द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की मौजूदगी पार्टी में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें-प्रख्यात अर्थशास्त्री अमित मित्रा बंगाल के वित्त मंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा

वेंकटचलम को इरोड जिले में पेरुन्दुरई सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट न दिए जाने पर छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने के लिए अन्नाद्रमुक से मार्च में निष्कासित कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार इरोड से अन्नाद्रमुक के 100 से अधिक पदाधिकारी द्रमुक में शामिल हो गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details