दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शशिकला ने मुथुरमलिंगम थेवर, मरुधु बंधुओं को पुष्पांजलि अर्पित की

दिवंगत अन्नाद्रमुक नेता जे जयललिता की करीबी रहीं शशिकला ने दिग्गज नेता मुथुरमलिंगम थेवर के जयंती समारोह से पहले यहां उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. थेवर का जयंती उत्सव हर साल 30 अक्टूबर को भव्य तरीके से मनाया जाता है.

शशिकला
शशिकला

By

Published : Oct 30, 2021, 2:54 AM IST

चेन्नई : अन्नाद्रमुक की निष्कासित महासचिव वी के शशिकला ने शुक्रवार को, दिग्गज नेता मुथुरमलिंगम थेवर के शनिवार से शुरू होने जा रहे जयंती समारोह से पहले यहां उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

दिवंगत अन्नाद्रमुक नेता जे जयललिता की करीबी रहीं शशिकला ने मरुधु बंधुओं को भी पुष्पांजलि अर्पित की जिन्होंने ब्रिटिश शासकों को ललकारा था. दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के चुनाव प्रचार वाहन से मिलते-जुलते वाहन से यहां गोरीपलायम पहुंचीं शशिकला ने मुथुरमलिंगम की आदमकद कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान, शशिकला के समर्थकों ने नारेबाजी भी की.

थेवर का जयंती उत्सव हर साल 30 अक्टूबर को भव्य तरीके से मनाया जाता है और इस मौके पर विभिन्न दलों के नेता शिरकत करते हैं. बाद में शशिकला ने यहां थेप्पाकुलम पहुंचकर मरुधु बंधुओं की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जिन्होंने 18वीं शताब्दी के अंत तक शासन किया था. मरुधु बंधुओं को अंग्रेजों ने तिरुपत्तूर में इमली के एक पेड़ पर, फांसी दे दी थी.

राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है शशिकला की यात्रा
जिस वैन में शशिकला यात्रा कर रही थीं, उसका इस्तेमाल विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता ने अपने चुनाव अभियानों के दौरान किया था. शशिकला की इस तरह की यात्रा को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि वह हाल के दिनों में थेवर समुदाय के समर्थकों को शामिल कर रही हैं.

पहले शशिकला ने घोषणा की थी कि वह राजनीति छोड़ देंगी. कुछ दिन पहले अन्नाद्रमुक के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने मीडिया को संबोधित करते हुए संकेत दिया था कि पार्टी आलाकमान पार्टी में शशिकला के फिर से शामिल होने पर फैसला करेगा, जिससे अन्नाद्रमुक के शीर्ष पदाधिकारियों के बीच विवाद पैदा हो गया था.

पढ़ें- चार साल बाद तमिलनाडु लौंटी शशिकला, कहा- सक्रिय राजनीति में आऊंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details