नई दिल्ली : विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष बोर्ग ब्रेंडे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत अगले साल जब अपनी आजादी का 75वां वर्ष मना रहा होगा और जी-20 शिखर सम्मेन की अध्यक्षता की तैयारियों में लगा होगा तो वह दो अंकों की विकास दर हासिल करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'बोर्ग ब्रेंडे से मुलाकात बेहद उत्साहित करने वाली रही और इस दौरान आपसे विभिन्न विषयों पर जानकारीपरक संवाद हुआ. मैंने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करने के प्रयासों और पिछले कुछ महीनों में अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया.'