नई दिल्ली :आईटीबीपी के प्रवक्ता ने कहा कि लगभग 100 मीटर की दूरी तक अभी भी मलबे को साफ करने की जरुरत है. इसके बाद हम सुरंग के अंदर प्रवेश करने की स्थिति में होंगे. सुरंग की कुल लंबाई लगभग 1.5 किलोमीटर है. सुरंग में बल के कर्मियों के प्रवेश करने के बाद स्थिति का विश्लेषण करेंगे और फिर वे फंसे हुए लोगों को बचाना शुरू कर देंगे.
उन्होंने कहा कि तपोवन सुरंग में 300 से अधिक आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में जुटे हैं. हम 3-4 घंटे में बड़ी सफलता की उम्मीद कर रहे हैं और हम फंसे हुए लोगों को जीवित बचा सकते हैं. 4-5 गांव ऐसे हैं जहां अभी जाने में असमर्थ हैं.