जम्मू :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुआई में हुई एक वर्चुअल बैठक में कहा कि जम्मू-कश्मीर में वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 25000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल भी चुके हैं.
सिन्हा ने केंद्रशासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था की हालत बेहतर करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि इन निवेश प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाने के लिए 1700 करोड़ रुपये मूल्य के भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.