नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने गुरुवार को दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि वह तेलंगाना और मध्य प्रदेश में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकेगी. राजा ने ईटीवी भारत से कहा कि 'चुनाव प्रचार के दौरान हमने लोगों का मूड देखा है और हम अनुमान लगा रहे हैं कि कांग्रेस तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आएगी.'
राजा ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी सफलता की कहानियों को उजागर करते हुए चुनाव प्रक्रिया में उतरी. राजा ने दावा किया कि इन दोनों राज्यों में उसकी सत्ता बरकरार रहने की संभावना है, जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लोगों के अनुकूल नीतियां अपनाने का वादा किया है. मध्य प्रदेश में लोग भी बदलाव की तलाश में हैं. हालांकि बीआरएस तेलंगाना में सत्ता में थी, लेकिन हमें लगता है कि कांग्रेस और बीआरएस के बीच कड़ी टक्कर होगी.
भाजपा के बारे में पूछे जाने पर राजा ने कहा कि लोग इस पार्टी को सभी राज्यों में सत्ता से हटा देंगे. राजा ने कहा कि 'भाजपा कहीं नहीं आएगी.' हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत को वास्तविक परिणाम पाने के लिए तीन दिसंबर तक इंतजार करना होगा. राजा ने कहा कि 'आइए तीन दिसंबर तक इंतजार करें. हमें असली तस्वीर पता चल जाएगी.' उल्लेखनीय है कि सीपीआई सभी विपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक गठबंधन की सहयोगी है.
तेलंगाना में कांग्रेस आएगी सत्ता में: पीसीसी चीफ रेवंत रेड्डी
टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि देश में किसी भी एग्जिट पोल में यह नहीं कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में सत्ता हासिल नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल भी यही कह रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आएगी, लेकिन बहुमत में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी एग्जिट पोल यह नहीं कह रहा है कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों की घबराहट वैसी ही है.
उन्होंने आलोचना की कि चुनाव नतीजे बीआरएस के पक्ष में नहीं थे. इसलिए केसीआर चुनाव के बाद प्रेसवार्ता में नहीं आये. रेवंत ने कहा कि हारने वाला गुलाम नहीं होता. विजेता राजा नहीं होता है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहीं भी किसी पर हावी नहीं हुई है. टीपीसीसी के अध्यक्ष ने वोटिंग पूरी होने के बाद हैदराबाद में हुई बैठक में यह टिप्पणी की.
2003 को 2023 दोहराएगा: वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि 'चुनाव अभियान के शुरू होने से लेकर मतदान तक मेरा वाकया नहीं बदला. मैं कहता था कि 2003, 2023 में दोहराएगा. अभी भी मैं अपने बात पर कायम हूं.
कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीट मिलेगी: इसके अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कहा कि कहा कि 'एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं. हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी... लोग बदलाव चाहते हैं... लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ चुके हैं...'