नई दिल्ली : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. मतगणना दो मार्च को होनी है. इस बीच एग्जिट पोल में यहां पर अलग-अलग स्थिति बनती हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा की सरकार फिर से लौट सकती है. इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के अनुसार इन राज्यों में कौन सी स्थितियां बन रहीं हैं, एक नजर.
त्रिपुरा में भाजपा को 36 से 45 सीट मिलने का अनुमान है. लेफ्ट गठबंधन को छह से 11 सीटों मिलने का अनुमान लगाया गया है. यहां पर लेफ्ट के साथ कांग्रेस पार्टी का गठबंधन है. टीएमपी को नौ से 11 सीटें आ सकती हैं. टीएमपी का मतलब- टिपरा मोथा को 20 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. टिपरा ने चुनाव से पहले ही सभी पार्टियों को ताकीद कर दी थी. टिपरा और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चली थी, लेकिन गठबंधन सफल नहीं हो सका.
मेघालय में 60 सीटें हैं. यहां पर एनपीपी को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं. भाजपा को चार से आठ सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को छह से 12 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को चार से आठ सीटें मिल सकती हैं.
नागालैंड में भी विधानसभा की 60 सीटें हैं. यहां पर एनपीपी और भाजपा गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को एक से दो सीटें मिल सकती हैं. नागालैंड में भी भाजपा गठबंधन की सरकार बन सकती है. अगर एग्जिट पोल सही हुआ, तो त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा की सरकार बन सकती है. वहीं पर मेघालय की बात है, तो वहां पर किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
वहीं, ज़ी न्यूज़-मैट्रिज़ ने भी भविष्यवाणी की है कि बीजेपी-एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) गठबंधन नागालैंड की 60 सीटों में से 35-43 सीटें जीतेगा. टाइम्स नाउ ने इसी तरह एनडीपीपी को 27-33 सीटें, बीजेपी को 12-16 सीटें और एनपीएफ को 4-8 सीटों की भविष्यवाणी की है.