दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Exit Poll : यूपी-उत्तराखंड-मणिपुर में फिर भाजपा, पंजाब में आप, गोवा में हंग असेंबली के आसार - मणिपुर चुनाव 2022

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब एग्जिट पोल में राज्यों में किस दल को कितनी सीटें मिल रहीं हैं, इस पर पूर्वानुमान लगाया गया है. बता दें कि पांच में से चार राज्य भाजपा शासित हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाती है ?

Exit Poll
एग्जिट पोल

By

Published : Mar 7, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 7:18 AM IST

हैदराबाद : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं. सियासी दलों को किस राज्य में कितनी सीटें मिलेंगी ? इस बात पर सर्वेक्षण एजेंसियों की राय दिलचस्प तरीके से सामने आई है. गौरतलब है कि पांच राज्यों में चार में फिलहाल बीजेपी सत्ता में है. पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद देखना दिलचस्प होगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी की सरकार बनेगी. सरकारें स्पष्ट बहुमत की बनेंगी या त्रिशंकु विधानसभा जैसे हालात बनेंगे इस पर सर्वे एजेंसियों की राय बंटी हुई है. एक नजर पूर्वानुमान पर-

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के पूर्वानुमान

सर्वे एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ आप शिरोमणि अकाली दल+
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 01-04 19-31 76-90 07-11
एबीपी - सी वोटर्स 07-13 22-28 51-61 20-26
चाणक्य 01 10 100 06
पी-मार्क 01-03 23-71 62-70 16-24
टीवी9भारत वर्ष पोलस्टार्ट 01-06 24-29 55-61 22-26

यूपी विधानसभा चुनाव के पूर्वानुमान

सर्वे एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ बसपा सपा+ अन्य+
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 288-326 01-03 03-09 71-101 --
एबीपी - सी वोटर्स 228-244 04-08 13-21 132-148 --
पी-मार्क 240 04 17 140 02
सीएनएन न्यूज 18 240 -- 17 140 06
टाईम्स-नाऊ 225 09 14 151 --
जन की बात 240 -- 07 150 06
न्यूज टुडे -चाणक्य 294 01 02 105 --

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के पूर्वानुमान

सर्वे एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ आप अन्य
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 41 25 00 04
एबीपी - सी वोटर्स 26-32 32-38 00-02 03-07
पी-मार्क 35-39 28-34 00-03 00-03
चाणक्य 43 24 00 03
टीवी9भारत वर्ष पोलस्टार्ट 31-33 33-35 00-03 02

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022

सर्वे एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ अन्य+
पी-मार्क 27-31 11-17 11-23
एबीपी - सी वोटर्स 23-27 12-16 13-21
इंडिया न्यूज 26 12 22
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 33-43 04-08 10-23

गोवा विधानसभा चुनाव 2022

सर्वे एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ अन्य+
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 14-18 15-22 02-09
एबीपी - सी वोटर्स 13-17 12-16 05-11
पी-मार्क 13-17 13-17 04-10
टाईम्स नाऊ-वीटो 14 16 10
टीवी9भारत वर्ष पोलस्टार्ट 17-19 11-13 03-11

पोल ऑफ पॉल्स ----

भाजपा+ सपा+ बीएसपी अन्य कांग्रेस आप शिरोमणि अकाली दल+ टीएमसी एनपीपी कुल सीटें
उत्तर प्रदेश 245 138 13 07 -- -- -- -- -- 403
उत्तराखंड 38 -- -- -- 31 01 -- -- -- 70
पंजाब 04 -- -- 01 22 75 15 -- -- 117
गोवा 16 -- -- 05 15 02 -- 02 -- 40
मणिपुर 30 -- 13 13 -- -- -- 04 60

क्या है एग्जिट पोल
बता दें कि एग्जिट पोल शोधकर्ताओं द्वारा किए जाते हैं. शोधकर्ता मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर पोलिंग बूथ से बाहर निकलने वालों से जानकारी हासिल करते हैं कि उन्होंने किस पार्टी या उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया. ऐसे पोल का उद्देश्य मतदाताओं से एकत्रित जानकारी के आधार पर चुनाव के परिणाम की भविष्यवाणी करना है. भारत में कई संगठनों द्वारा एग्जिट पोल किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें-जानिए, क्या है एग्जिट पोल और क्यों माना जाता है इसे सटीक

एग्जिट पोल करने वाले निजी फर्म और मीडिया संगठन हैं- टुडेज चाणक्य, एबीपी-सी-वोटर, न्यूज18, इंडिया टुडे-एक्सिस, टाइम्स नाउ-सीएनएक्स, न्यूज एक्स-नेता, रिपब्लिक-जन की बात, रिपब्लिक-सी-वोटर, एबीपी-सीएसडीएस और चिंतामणि.

पिछले विधानसभा नतीजों पर एक नजर-

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022)
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा 312 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हुई थी. जबकि 2012 में सरकार बनाने वाली समाजवादी पार्टी महज 47 सीटों पर सिमट गई. वहीं बसपा सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई.

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022)
पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में 77 सीटें जीतकर 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बना और 10 साल तक सत्ता पर काबिज रही शिरोमणि अकाली दल सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022)
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 57 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 11 सीटें ही जीतने में कामयाब रही थी.

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa Assembly Election 2022)
2017 में 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में कांग्रेस 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. लेकिन कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट नहीं रख पाई. नतीजतन गोवा में बीजेपी की सरकार बन गई. बीजेपी ने साल 2017 में मात्र 13 सीटें जीती थीं.

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022)
मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में कांग्रेस ने 28 और बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. कोई भी दल अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 सीटों का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया. लेकिन मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही.

एग्जिट पोल: उत्तर प्रदेश में भाजपा, पंजाब में आप की जीत का अनुमान :कई ‘एग्जिट पोल’ में उत्तर प्रदेश में भाजपा और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि उत्तराखंड में मिलीजुली स्थिति बताई जा रही है. सीएनएन न्यूज 18, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 211-277 सीटें मिलने और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 119 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है. इनमें से ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ में पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप की जीत का अनुमान लगाया है. इंडिया टुडे के ‘एक्जिट पोल’ में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आप को 76-90 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में हालांकि, पंजाब में आप के लिए 56-61 सीटों का अनुमान जताया गया है.अधिकतर एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंजाब में दूसरा स्थान मिलने का अनुमान जताया गया है. उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल में विधान सभा चुनाव में जीत का अनुमान व्यक्त किया गया है. कुछ एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जतायी गई है, जबकि मणिपुर में भाजपा को प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

Last Updated : Mar 8, 2022, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details