नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री के राजनीतिक-सामाजिक जीवन से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसे आम जनता के लिए खोला गया है. जिसमें प्रधानमंत्री के संपूर्ण जीवन काल से संबंधित घटनाओं को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है.
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर जहां विपक्षी पार्टियों ने इसे अलग-अलग नामों से संज्ञा दी और धरना प्रदर्शन किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में और पार्टी के अलग-अलग राज्यों और शहरों में स्थित कार्यालयों में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. सेवा सप्ताह के तहत ब्लड डोनेशन कैंप और गरीबों में भोजन और दवाइयों के वितरण का भी कार्यक्रम होगा. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में भेजा गया है.
हालांकि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर राजधानी दिल्ली में जहां अकाली दल बादल ने किसानों को लेकर धरना प्रदर्शन किया वही कांग्रेस के युवा मोर्चा ने भी इसे बेरोजगारी दिवस के तौर पर मनाया. जबकि कांग्रेस की महिला मोर्चा ने इसे पनौती दिवस का नाम दिया.