पुणे :कोरोना महामारी से लड़ने के लिए समाज में कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकारों के अलावा निजी और गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) भी अपने स्तर पर मदद के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक सराहनीय काम पुणे की गणेश कला मंदिर ने किया है. कला मंदिर के एक कर्मचारी ने बताया कि पुणे महानगरपालिका और डॉक्टरों की टीम ने मिलकर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए यह केंद्र स्थापित किया है.
केंद्र में मिलने वाली व्यवस्था के बारे में गणेश कला मंदिर के कर्मचारी ने बताया कि डॉक्टरों की पूरी टीम मरीजों की नि:शुल्क देखभाल करेगी. उन्होंने बताया कि जैसी सुविधा निजी अस्पतालों में मिलती है, वैसी ही सेवाएं इस केंद्र पर मिलेगी. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन के इंतजाम के अलावा बायो पाइप यानी सेमी वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. इमरजेंसी जैसी स्थिति में बायो पाइप की मदद ली जाएगी.
उन्होंने बताया कि मरीजों की कोरोना जांच भी की जाएगी. जरूरत पड़ने पर रक्त की जांच का भी इंतजाम किया गया है. इसके अलावा मरीजों को मुफ्त खाना-पीना भी दिया जाएगा.
डॉक्टरों की संख्या के बारे में गणेश कला मंदिर के कर्मचारी ने बताया कि 20 प्रशिक्षित डॉक्टरों के अलावा 15 नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वॉय, मेडिकल ऑफिसर जैसे अधिकारी बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरा केंद्र पेपरलेस बनाया गया है. वाईफाई और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. आग लगने की आशंका के मद्देनजर अग्निशमन मानकों का भी पूरा इंतजाम किया गया है.