मुंबई:देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. ऐसे में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है.
कोरोना वायरस के टीकाकरण अभियान को लेकर पुणे की वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश जाधव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने टीकाकरण अभियान में बेहद लापरवाही बरती. सुरेश जाधव ने कहा कि इस अभियान के विस्तार के दौरान सरकार ने वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस का पालन नहीं किया. उनका यह बयान ऐसे समय आया जब देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की किल्लत देखी जा रही है.
एक कार्यक्रम में सुरेश जाधव ने कहा कि भारत की मोदी सरकार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर टीकाकरण अभियान में लोगों को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत में 300 मिलियन लोगों को वैक्सीन दी जानी थी, जिसके लिए करीब 600 मिलियन डोज की आवश्यकता थी.