दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो आया सामने - deadly attack on avadhesh mandal

अवधेश मंडल पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो सामने आया है. ईटीवी भारत के हाथ लगे एक्सक्लूसिव वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आखिर कैसे अवधेश मंडल को कुछ लोगों ने हथियार के दम पर बंधक बनाया और उन पर जानलेवा हमला किया.

बीमा भारती के पति पर हमला
बीमा भारती के पति पर हमला

By

Published : May 10, 2021, 9:32 PM IST

पटना :पूर्व गन्ना मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर हुए जानलेवा हमले का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. पंचायत की सुलह कराने भवानीपुर गए प्रखंड प्रमुख और पूर्व गन्ना मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को कुछ लोगों ने हथियार के दम पर बंधक बना लिया. वीडियो में अवधेश मंडल के गार्ड को उन्हें बचाने की जद्दोजहद करते देखा जा सकता है.

जानलेवा हमले का एक्सक्लूसिव वीडियो
वहीं, इस वीडियो में कुछ महिलाओं को चीखते चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. ये पूरा वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है. अवधेश मंडल के बचाव में गार्ड को गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक युवक के हाथ पर गोली लग गई. इस वारदात के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा है.

पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो

बीमा भारती ने की सुरक्षा की मांग
बता दें कि रुपौली से विधायक बीमा भारती ने खुद ईटीवी भारत से बातचीत में जानलेवा हमले की पुष्टि की. साथ ही उन्होंने पति अवधेश मंडल की सुरक्षा की मांग की है. अवधेश मंडल भवानीपुर मार्केट में लगाई गई पंचायत में दो भाइयों के बीच सुलह कराने पहुंचे थे.

बीमा भारती के साथ ईटीवी भारत संवाददता की बातचीत

इसी दौरान किरकानन्द चौधरी, पवन चौधरी और गोपाल चौधरी नाम के तीन युवकों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें - सब्जी की दुकान बंद कराने गई पुलिस टीम पर पथराव, भागकर बचाई जान

भारी पुलिस बल तैनात
मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ भवानीपुर डीएसपी और थानाध्यक्ष घटना स्थल पहुंच चुके हैं. मौजूद लोगों की पहचान कर सभी से कड़ी पूछताछ जारी है. वहीं, कुख्यात अवधेश मंडल पर हमले के बाद एक समूचे रुपौली में तनाव की स्थिति है. हर प्रमुख चौक-चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. हमले के बाद से सभी नामजद हमलावर फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details