नई दिल्ली:रूस से यूक्रेन के बीच चल रही जंग में यूक्रेन की स्थिति चिंताजनक है. रूस के हमले के बाद यूक्रेन में अफरा-तफरी मची हुई है. यूक्रेन के हालात तेजी से बदल रहे हैं, फिलहाल वहां कई भारतीय नागरिक भी फंसे हैं. सरकार लगातार इन भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी की स्थिति के मद्देनजर भारतीयों का फिलहाल भारत लौट आना आसान नहीं है. ईटीवी भारत की बातचीत यूक्रेन के उज़गोरोड और खार्किव शहर में फंसे ऐसे ही दो छात्रों से हुई जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे, लेकिन रूस के हमले के बाद यूक्रेन में उत्पन्न हुई स्थिति के कारण अब वे घर लौटना चाहते हैं.
यूक्रेन के उज़गोरोड विश्वविद्यालय से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे नितिन कलाल मूल रूप से राजस्थान के हैं, वे पिछले कई वर्षों से यूक्रेन में अपनी पढ़ाई के सिलसिले में रह रहे हैं, वे बताते हैं कि यूक्रेन के वर्तमान हालात बेहद गंभीर हैं. खाने-पीने से लेकर अन्य सारी मूलभूत सुविधाओं की कमी हो रही है. राशन की दुकानों पर सामान भी खत्म हो चुका है, एटीएम पर कैश उपलब्ध नहीं है. नितिन बताते हैं कि यहां रह रहे लोगों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. लोगों के पास सेविंग नहीं है, साथ ही चीजों के दाम भी महंगे हो गए हैं, जिसके चलते लोगों की चिंताए बढ़ गई हैं.