फरीदाबाद: को-वैक्सीन को लेकर देश के 26 क्लिनिकल ट्रायल सेंटर पर चल रहे परीक्षण का पहला फेज पूरा हो चुका है. पहले फेज में हरियाणा के फरीदाबाद में 1200 लोगों को डोज दी गई है. बताया जा रहा है कि जनवरी के अंत तक दूसरी डोज भी दे दी जाएगी. यह पूरी तरह से सुरक्षित और सफल रहा है. आईसीएमआर और भारत बायोटेक की तरफ से को-वैक्सीन बनाई जा रही है.
जनवरी के अंत तक दे दी जाएगी दूसरी डोज
फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में क्लीनिकल ट्रायल सेंटर में लोगों को को-वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. सभी लोगों पर इसका सकारात्मक प्रभाव रहा है और जनवरी के अंत तक इसकी दूसरी डोज भी लोगों को दे दी जाएगी. बता दें कि यह पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन है. जिसको आईसीएमआर भारत बायोटेक के द्वारा बनाया जा रहा है.