दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त : हादसे की कहानी, चश्मदीद की जुबानी

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (army helicopter crash) हो गया. दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने ईटीवी भारत को पूरी घटना के बारे में बताया.

etv bharat
कृष्ण कुमार

By

Published : Dec 8, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 1:36 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (army helicopter crash) हो गया. इस हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत (Chief of Defense Staff Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत सेना के कुछ उच्च अधिकारी भी सवार थे. सेना और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.

एक स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मैं अपने घर के काम से यहां आया था, तभी अचानक मुझे एक बड़ी दुर्घटना की आवाज सुनाई दी. मैं उस तरफ मुड़ा, मैंने देखा कि एक हेलीकॉप्टर पेड़ से टकरा गया है. मैं उस स्थान पर गया.'

घटना के चश्मदीद कृष्ण कुमार का बयान

कृष्ण कुमार ने बताया, 'जिस समय मैं घटनास्थल पर पहुंचा उस समय हेलीकॉप्टर जल रहा था और उस स्थान के चारों ओर भारी धुंआ उठ रहा था. मैंने अपने पड़ोसी को फोन किया और घटना के बारे में बताया. इसके बाद हम दोनों ने तुरंत घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया.'

जिस समय सेना का MI17VF हेलीकॉप्टर जिस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस समय प्रत्यक्षदर्शी कृष्ण कुमार (eyewitness Krishna Kumar) तमिलनाडु में अपने गांव में पानी के पाइप बिछाने में व्यस्त थे.

उन्होंने कहा कि उन्होंने एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनी और एक हेलीकॉप्टर को एक पेड़ से टकराते देखा. वह घूमता हुआ एक और बड़े पेड़ से टकरा गया. उन्होंने देखा कि धुएं के बादल और मलबे से आग की लपटें निकल रही हैं.

पढ़ें - उम्मीद करता हूं सीडीएस जनरल बिपिन रावत, अन्य सुरक्षित होंगे : राहुल

कृष्ण कुमार ने कहा, 'मैंने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले कुछ यात्रियों आग से झुलस रहे थे और दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से एक व्यक्ति रेंग कर बाहर आया. उसे देखकर मैं डर गया. इसके बाद मैंने स्थानीय लोगों को बुलाया जिन्होंने मदद के लिए पुलिस और अग्निशमन सेवा को फोन किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने घायलों को बचाया और उन्हें अस्पताल ले गए.

Last Updated : Dec 9, 2021, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details