दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को मिली धमकी, बोले - मुझे जान का खतरा - केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को मिली धमकी

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ एलजेपी (LJP) का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हूं. पार्टी और मंत्रालय के कामकाज के सिलसिले में मुझे कई बार दिल्ली से बाहर भी जाना पड़ता है, लिहाजा मुझे जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से ईटीवी भारत के संवाददाता शशांक कुमार ने बात की है. आइए जानते हैं कि केंद्रीय मंत्री ने और क्या कुछ कहा...

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस

By

Published : Aug 26, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:18 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) को धमकी मिली है. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई है. अपनी जान को खतरा बताते हुए उन्होंने जेड प्लस (Z+) सुरक्षा की मांग की है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए बिहार दौरे के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी सुरक्षा बाधित की गई थी. मुझे प्रदान की गई सुरक्षा इन असामाजिक तत्वों को रोकने में असमर्थ रही. सुरक्षा की दृष्टि से मेरे लिए यह असंतोषजनक स्थिति थी. इससे पहले 17 जून 2021 को भी मैं पटना गया था तो मेरे पार्टी कार्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा कालिख पोती गई और अभद्र व्यवहार किया गया.

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस से खास बातचीत.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरी पार्टी के प्रधान महासचिव केशव सिंह को भी 25 अगस्त को पटना में फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां दी गई और उन्हें धमकाया गया. अनुरोध है कि केशव सिंह को भी उचित सुरक्षा दी जाए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे मोबाइल नंबर पर आज मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई और धमकी भी दी गई है. मैंने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है. इससे पहले बिहार के खगड़िया स्थित मेरे गेस्ट हाउस पर डायनामाइट से भी हमला करने का प्रयास किया गया था.

उन्होंने कहा कि बिहार में मुझे वाई (Y) सिक्योरिटी पहले से मुहैया है, लेकिन हाल के कुछ महीनों में असामाजिक तत्वों के हमलों को देखते हुए यह सुरक्षा पर्याप्त नहीं है. मैं केंद्रीय गृहमंत्री से अनुरोध करता हूं कि मुझे जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए. मैंने इसके लिए उनको चिट्ठी भी लिखी है.

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का कहना है कि उनकी जान को खतरा है, लिहाजा उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. बता दें केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अभी पारस कुछ दिन पहले बिहार गए थे. अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में आभार यात्रा निकाल रहे थे, तभी एक महिला ने उनपर स्याही फेंक दी थी.

यह भी पढ़ें-किसानों के हित के लिए काम कर रही मोदी सरकार : भाजपा सांसद

महिला पर आरोप लग रहा है कि वह और उनके परिजन चिराग पासवान के समर्थक हैं. उधर बिहार में पशुपति पारस खेमे के नेता केशव सिंह ने चिराग पासवान गुट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि उनको उनसे जान का खतरा है.

गौरतलब है कि एलजेपी में कुछ दिन पहले ही बड़ी टूट हुई थी. पार्टी दो खेमों में बांट गई है. एक खेमा पशुपति पारस का है और दूसरा खेमा चिराग पासवान का है. दोनों खेमा खुद को असली एलजेपी बता रहे हैं. मामला अभी चुनाव आयोग में है. पशुपति पारस और चिराग के बीच लोजपा के वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details