नई दिल्ली :कांग्रेस के वरिष्ठ नेतासलमान खुर्शीद की किताब पर की गई टिप्पणी के बाद उसके सर्मथन में कांग्रेस के कई नेता उतर आए हैं, यहां तक कि खुद राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर टिप्पणी करके इस मुद्दे को हवा दे दी है. इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है किसियासी सेक्युलरिज्म की जो सनक है और सनातनी संस्कृति के खिलाफ जो साजिश है वह खतरनाक है. उन्होंने कहा कि जो लोग सनातनी धर्म और संस्कृति की सेवा करते हैं और उनकी कद्र करते हैं उसी के खिलाफ साजिश कर के मैदान में उतर जाएं तो इससे ज्यादा बेवकूफी कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस का सवाल है, कांग्रेस के इसी एंटी हिंदू मंत्र ने कांग्रेस को छूमंतर कर दिया.
उन्होंने कहा कि जो बची हुई कांग्रेस है वह भी जल्दी खत्म हो जाएगी. इस सवाल पर कि सलमान खुर्शीद की किताब के बाद राहुल गांधी ने भी समर्थन करते हुए बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को हावी ना होने देने के लिए वालंटियर भेजने की बात कही है, इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है जो लोग हिंदुस्तान को नहीं समझ सकते वह हिंदुत्व को क्या समझेंगे. नकवी ने कहा कि पहली बात और दूसरी बात यह है कि राहुल गांधी को देश के इतिहास को जानना होगा और इतिहास, भूगोल और देश की संस्कृति को जानने के साथ देश के संस्कार को जानना होगा लेकिन राहुल गांधी का बयान सियासी सेक्युलरिज्म की सनक में देश की सनातनी संस्कृति के खिलाफ साजिशकर्ता के रूप में दिखाई पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि हमारे देश का संस्कार और संस्कृति अनेकता में एकता की है. इन्हीं संस्कारों और संस्कृति का स्वरुप है कि देश एक सूत्र में बंधा हुआ है. राहुल गांधी के आरएसएस और बीजेपी पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए नकवी ने कहा कि कांग्रेस का यदि इतिहास देखा जाए तो यह रोते हैं तो आरएसएस और बीजेपी को कोसते हैं.