दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pak Woman in Noida: जांच पूरी होते ही नागरिकता लेंगे और धूमधाम से शादी करेंगे...सीमा गुलाम हैदर से खास बातचीत - सचिन से मोहब्बत या भारत के खिलाफ साजिश

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर अपने प्रेमी ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन के साथ रह रही है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सीमा को लेकर जांच में जुटी हैं. इसी बीच ईटीवी की टीम ने ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा पहुंचकर सीमा गुलाम हैदर से खास बातचीत की.

delhi news
सीमा गुलाम हैदर से खास बातचीत

By

Published : Jul 13, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 5:04 PM IST

सीमा गुलाम हैदर से खास बातचीत

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान की सीमा पार कर भारत आई सीमा गुलाम हैदर सचिन के साथ उसके घर में रह रही है. दोनों ने नेपाल में शादी कर ली है लेकिन अभी सीमा को भारत की नागरिकता नहीं मिली है. पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा जांच एजेंसियां अभी मामले की जांच कर रही हैं. हालांकि जेल से जमानत मिलने के बाद सभी एक घर में रह रहे हैं और सीमा गुलाम हैदर ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार किया है. उसने कहा है कि मैं यहां की सुरक्षा जांच एजेंसियों और पुलिस की जांच पूरी होने के बाद नागरिकता लेकर यहीं पर रहूंगी. मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं चाहे उसके लिए मुझे जेल ही क्यों ना जाना पड़े.

दरअसल, सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है. 2019 में पब्जी गेम खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन से उसकी जान पहचान हुई. धीरे-धीरे यह जान पहचान प्यार में बदल गई. मार्च 2023 में सचिन और सीमा नेपाल के एक होटल में मिले वहां 7 दिन एक-साथ में रहे. वहीं पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल में उन्होंने शादी कर ली. इसके बाद सचिन भारत और सीमा पाकिस्तान चली गई.

पाकिस्तान से सीमा 13 मई को अपने चार बच्चों को साथ लेकर अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंच गई. पुलिस को मामले की जानकारी होने पर सीमा और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जेल से जमानत मिलने के बाद सीमा और सचिन रबूपुरा में पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं. ईटीवी की टीम ने ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा पहुंचकर सीमा गुलाम हैदर से खास बातचीत की. आइए जानते हैं क्या कहती हैं सीमा...

सवाल- भारत में रहना कैसा लगता है ?

जवाब- मुझे भारत में रहना बहुत अच्छा लगता है. यहां का माहौल अच्छा है, मैं यहां पर काफी अच्छा महसूस करती हूं और अब भारत में ही रहना चाहती हूं.

सवाल-पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल और फिर भारत में अवैध तरीके से क्यों आईं ?

जवाब- पाकिस्तान से नेपाल के लिए सीधी कोई फ्लाइट नहीं है, नेपाल आने के लिए पहले दुबई जाना पड़ता है. इसीलिए मैं फ्लाइट से पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल पहुंची. नेपाल तक वह सही दस्तावेजों के साथ पहुंची लेकिन भारत आने के लिए उनके पास दस्तावेज नहीं थे. इसलिए मैं फर्जी तरीके से भारत की सीमा में दाखिल हुई और फिर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची.

सवाल-नागरिकता को लेकर क्या कार्रवाई चल रही है ?

जवाब- अभी तक किसी से कोई बात नहीं हो पाई है. पूरे दिन मीडिया से बात करने में ही समय बीत जाता है. रात के 11- 12 बजे के बाद खाना खा कर सो जाते हैं. अभी इस मामले पर कोई बात नहीं हुई है.

सीमा पर अभी भी कई सवाल.

सवाल-भारत की नागरिकता के लिए आगे क्या करेंगी ?

जवाब- भारत की नागरिकता पाने के लिए अभी कुछ नहीं हुआ है क्योंकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उनको लेकर जांच कर रही हैं. पुलिस की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद ही कुछ करेंगे. मैंने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार उन्हें नागरिकता दे ताकि वह यहां रह सकें.

सवाल - अगर भारत की नागरिकता नहीं मिली और आपको पाकिस्तान जाना पड़ा तो ?

जवाब- मैं कहीं नहीं जा रही हूं, मैं यहीं रहूंगी. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां की जांच में मुझे क्लीन चिट मिलने के बाद मैं सरकार से नागरिकता के लिए गुहार लगाऊंगी. मैं कहीं भागने वाली नहीं हूं, चाहे मुझे जेल ही क्यों ना जाना पड़े.

सवाल-सचिन से प्यार है या कोई और वजह है भारत आने की ?

जवाब- मैं सचिन से मोहब्बत करती हूं, उसी के लिए पाकिस्तान से भारत आई हूं. हमारी नेपाल में मंदिर में शादी हो चुकी है. और मुझे भारत की नागरिकता मिल जाने के बाद हम यहां पर भी धूमधाम से शादी करेंगे.

सवाल- पुलिस ने गिरफ्तारी के समय आपके दस्तावेजों के साथ कुछ फर्जी कागजात बरामद किए थे, इस पर क्या कहेंगी ?

जवाब- पुलिस ने मेरे पास से तीन आधार कार्ड बरामद किए हैं. जिनमें एक आधार कार्ड मेरे पापा का था दूसरा मेरे पति का और तीसरा कार्ड मेरे वैक्सीन लगने का. हमारे यहां पर उम्र कुछ कम लिखवाई जाती है दस्तावेजों में. मेरे पास से बरामद दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी नहीं है. सीमा से पूछे गए कई सवालों के जवाब मिल गए हैं लेकिन अभी भी कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं. क्योंकि सीमा भारत में अवैध रूप से आई हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामसे की जांच कर रही हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि सीमा, प्यार पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आई हैं या यह कोई साजिश है.

सीमा गुलाम हैदर की कहानी

सीमा ने प्यार के लिए ही की थी गुलाम हैदर से शादी और अब सचिन से है मोहब्बत?

पाकिस्तान के कराची से भारत आई सीमा गुलाम हैदर ने बताया कि वह सचिन से मोहब्बत करती हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि सीमा ने पाकिस्तान में गुलाम हैदर से भी लव मैरिज की थी जबकि गुलाम हैदर पहले ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे. सीमा ने पहले गुलाम हैदर से लव मैरिज की. उससे 4 बच्चे हुए. अब वही सीमा चार बच्चों को लेकर भारत आ गई और सचिन से मोहब्बत की बातें कर रही है.

सीमा गुलाम हैदर की कहानी

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की जांच पर भी संदेशःसीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान से भारत में अवैध रूप से आई और लगभग पिछले 2 महीने से ग्रेटर नोएडा में रह रही है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने उससे कोई खास पूछताछ नहीं की है. पुलिस ने सीमा और उसके प्रेमी सचिन व उसके पिता को जेल भेज दिया था. जिनको दो-तीन दिन बाद ही जमानत मिल गई और अब सभी रबूपुरा में एक साथ रह रहे हैं. लेकिन एक सवाल उठता है कि अगर सीमा गुलाम हैदर अगर अवैध रूप से भारत में आ सकती है तो इसी प्रकार से दूसरे लोग भी भारत में क्यों नहीं आ सकते ? ऐसे ही कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी किसी के पास नहीं है.

ये भी पढ़ें: Pak Woman in Noida: 5वीं पास पाकिस्तानी महिला बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, कंप्यूटर में भी एक्सपर्ट...

Last Updated : Jul 13, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details