नई दिल्ली : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा सितंबर 2018 में दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित तीन-दिवसीय संगोष्ठी में दिए गए भाषण का उर्दू में अनुवाद किया गया है और राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद द्वारा इसे 'भविष्य का भारत' नाम से पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है. इससे लेकर राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के निदेशक डॉ. शेख अकील अहमद को आलोचना झेलनी पड़ी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ. अकील ने कहा कि मोहन भागवत की किताब पर आपत्ति जताना गलत है. उनका कहना है कि राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद ने पहले से ही सभी धर्मों व विचारधाराओं पर किताबें प्रकाशित की हैं. इसके बावजूद लोगों को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भाषण को पुस्तक के रूप में प्रकाशित किए जाने पर एतराज है, जो गलत है.