चंडीगढ़ : पंजाब के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों सहित कुल 20 खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में उनके प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया. इस दौरान से भारतीय पुरुष हॉकी टीम कैप्टन मनप्रीत सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.
इस दौरान मनप्रीत सिंह ने कहा कि उनके परिजनों का सपना था कि उनका बेटा ओलंपिक में मेडल जीते. हॉकी में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने परिजनों का यह सपना पूरा किया है. उन्होंने बताया कि मेडल जीतने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. हॉकी टीम आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
खिलाड़ियों में कुल 28.36 करोड़ रुपये की धनराशि बांटी गई और पदक विजेताओं को नौकरी का वादा किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह की पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति की घोषणा की. वह अभी उपाधीक्षक हैं.
मनप्रीत सिंह के बारे में कुछ रोचक तथ्य
जालंधर के मीठापुर के एक छोटे से गांव का रहने वाले 29 साल के मनप्रीत ने कम उम्र से ही अपनी मां मनजीत कौर को कड़ी मेहनत करते देखा था. कौर को परिवार का समर्थन करने के लिए काम करना पड़ा, क्योंकि उनके पति मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से घिरे हुए थे. मनप्रीत 2016 में जब सुल्तान अजलान शाह कप में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे तब उनके पिता का निधन हो गया था.