गोपालगंजः भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Indian cricketer Mukesh Kumar) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार अपने नाम कई उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. हाल में मुकेश कुमार को आईपीएल ऑक्सन (IPL Auction 2023) में 5.5 करोड़ में खरीदा गया था. इसके बाद मुकेश कुमार को भारतीय टीम के टी-20 में भी शामिल किया गया. इसके साथ ही कई सफलता मुकेश कुमार के साथ है. इनदिनों मुकेश कुमार अपने गांव गोपालगंज के काकड़कुण्ड अपने मां से मिलने के लिए आए हैं.
यह भी पढ़ेंःCricketer Mukesh Kumar: क्रिकेटर मुकेश कुमार गोपालगंज में भव्य स्वागत, बोले- मुझे कुछ नया करना है
मुकेश कुमार से खास बातचीतः मुकेश कुमार का गृह जिला में भव्य स्वागत किया गया. मुकेश गांव में ही क्रिकेट खेलकर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. बुधवार को मुकेश गृह जिला पहुंचते ही मिंज स्टेडियम में पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी यादें ताजा की. मुकेश जब गांव में रहते थे तो मिंज स्टेडियम क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने मिंज स्टेडियम का भ्रमण किया. इस दौरान वे भावुक भी हुए. इस दौरान महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को अपने हाथों से जूते प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान मुकेश कुमार ने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बाचचीत में यहां की याद को ताजा किया. पेश है बातचीत के अंश...
आपकी सफलता के पीछे का सफर कैसा रहा?: सक्सेस के पीछे बहुत मेहनत लगती है, रात दिन जगना पड़ता है. ये बाते हर किसी को पता नहीं होता है कि इस सफलता के पीछे कितनी मेहनत है, लेकिन जो मेहनत किया है वहीं आज यहां तक पहुंचा है. आज मैं अपने जिला में आया हूं, बहुत अच्छा लग रहा है. यहां आकर मेरी यादें ताजा हो गईं.