नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश से सांसद रवि किशन ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में छठ पर्व पर हो रहे राजनीति पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि 'छठ' पूर्वांचलियों की आस्था का यह महापर्व है, लेकिन जिस तरह दिल्ली सरकार इस पर राजनीति कर रही है, यह बहुत ही गलत है. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने का दावा भी किया.
भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने छठ महापर्व पर पूर्वांचलियों के साथ उनकी आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. पूर्वांचल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद रवि किशन ने कहा कि छठ व्रत एक ऐसा महापर्व है, जो पूर्वांचल के लोगों की आस्था से जुड़ा है, लेकिन दिल्ली की सरकार ने पहले उनके घाटों पर रोक लगाई और बाद में जब घाट की अनुमति दी गई तो यमुना को साफ नहीं किया गया. यह अत्यंत दयनीय स्थिति में है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया तो केजरीवाल की सरकार आरोप-प्रत्यारोप में जुटी है.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि दिल्ली की यमुना गंदी है, जिससे छठ व्रतियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस सवाल पर कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष चुनाव हैं, क्या चुनाव पर इसका असर पड़ेगा ? तो उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने काफी काम किया है. तमाम विपक्षी दल लामबंद होकर भी आरोप लगाए तो जनता वहां का काम देख रही है, और जनता वहां की योगी सरकार के साथ है.