लखनऊ : भोजपुरी सिने स्टार और बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड तक अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोहने वाले गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक आवास पर मौजूद थे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात कही. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर रवि किशन की पहल को खूब सराहा था.
फिल्म सिटी बढ़ाएगी रोजगार के अवसर
उत्तर प्रदेश के अंदर वृहद स्तर पर फिल्म सिटी बनने के कारण रोजगार के अवसर भी बढ़ जाएंगे. रवि किशन ने बताया कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. प्रतिभाशाली बच्चों को टेलीविजन और वेब सीरीज में काम करने का मौका मिलेगा, जिसके माध्यम से वह पैसा भी कमा सकेंगे और पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश का नाम भी रोशन होगा.
उत्तर प्रदेश बनेगा उत्तम प्रदेश
रवि किशन ने कहा कि इसके साथ ही गोरखपुर में भोजपुरी केंद्र भी खुलेगा. इससे भोजपुरी की पहचान को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साथ रोजगार के अवसर इतने बढ़ जाएंगे कि कुछ ही समय के अंदर उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन जाएगा. उत्तर प्रदेश के युवाओं को माया नगरी में जाकर संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. हिंदी पट्टी के क्षेत्रों में हिंदी फिल्मों वेब सीरीज और रियलिटी शो के निर्माण के कारण उनका भविष्य भी सुनहरा हो जाएगा.