दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोले शाहनवाज हुसैन, सपा के शासन में सिर्फ भ्रष्टाचार फैला - Correspondent Anamika Ratna

हाल ही में प्रधानमंत्री का काशी और अयोध्या में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. विपक्षी पार्टियां राजनीति ध्रुवीकरण का आरोप लगा रहीं हैं. इस सब मुद्दों लेक ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना बिहार के उद्योग मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन से खास बातचीत की. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

Shahnawaz Hussain
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Dec 18, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के उद्योग मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने देश व राज्य के विभिन्न मुद्दों पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत की. पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश:

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में अब उद्योग की और सीमित योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है. उन्होंने कहा बेरोजगारों को 10 लाख रूपए तक की सहायता दी गई है. जिसके तहत वह अपना रोजगार बना कर सकते हैं. यह पैसा महिलाओं को बिना ब्याज मुक्त दिया गया है. ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल सके.

शाहनवाज हुसैन से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि अब बिहार की स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है. पहले आरजेडी के शासनकाल में बिहार की इमेज बना दी गई थी. जिससे बिहार में इन्वेस्टर्स अपने उद्योग नहीं लगाना चाहते थे, लेकिन अब अनेक राज्यों से आकर लोगों ने यहां निवेश करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में बिहार की स्थिति अच्छी होगी. यहां से पलायन रुक जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां के युवा अपने राज्य में रोजगार करना चाहते हैं तो उन्हें उनके राज्य में रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.

उन्होंने कहा कि वैसे तो देश में कहीं भी आने-जाने पर किसी भी युवा बेरोजगार को जाकर नौकरी करने पर कोई रोक टोक नहीं, लेकिन यदि जो युवा बिहार में रहकर ही अब अपनी जीविका चलाना चाहते हैं तो सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है. जिससे उन्हें दूसरों राज्यों में नही जाना होगा.

सवाल: उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहा है. काशी और अयोध्या में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. विपक्षी पार्टियां ध्रुवीकरण का आरोप लगा रही हैं.

उद्योग मंत्री का कहना है कि क्या काशी में यदि विकास होगा तो उससे मुस्लिमों को फायदा नहीं होगा. क्या अयोध्या में अगर मंदिर बनेगा तो उससे मुस्लिमों को रोजगार नहीं मिलेगा. अमरनाथ में जब यात्री जाते हैं तो मुस्लिमों का रोजगार उन्हीं से चलता है, यह एक सेक्युलर देश है और विकास धर्म और राजनीति से बंधा नहीं होता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 'सबका विकास सबका साथ' का नारा हमेशा दूर आते हैं और भाजपा की सरकार विकास की प्रक्रिया में धर्म और राजनीति को आड़े नहीं आने देती.

सवाल: सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष कर दी है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के कई नेताओं एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कई मुस्लिम नेताओं ने आपत्ति की हैं.

शाहनवाज हुसैन का कहना है कि लड़कियों के आत्मनिर्भर बनाना बहुत जरूरी है और उनकी आत्मनिर्भरता तभी आएगी जब वह पहले शिक्षित होंगी और तब शादी करेंगी.

सवाल: अल्पसंख्यक नेताओं का यह कहना है कि यदि महिलाएं 18 वर्ष में वोट देने के काबिल है तो फिर शादी के लिए क्यों नहीं

उद्योग मंत्री का कहना है कि वोट देने की बात उनका अधिकार है, लेकिन एक महिला को पढ़ा लिखा कर परिपक्व को बनाकर उसे शादी के बंधन में भावना खुद महिला के लिए भी और उसके बच्चे के लिए भी बहुत जरूरी है.

सवाल: विकास कार्यों का उद्घाटन हो रहा है समाजवादी पार्टी कह रही है कि उनके समय में शुरू हुआ था

शाहनवाज हुसैन का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने कोई विकास नहीं किया था और उनके शासनकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार फैला था और आज भाजपा की सरकार शिलान्यास भी कर रही है और उद्घाटन भी कर रही है. पीएम के द्वारा ही उद्घाटन भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का साइकिल पंचर हो गया है और अब वह दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली है.

सवाल: तीन दिन से से संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है फिर भी भाजपा की क्या मजबूरी है कि एक मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है.

शाहनवाज हुसैन का कहना है कि क्या विपक्ष के दबाव में कोई भी सरकार इस्तीफा लेती हैं. विपक्ष तो हर बात पर इस्तीफा मांगता है. ऐसे में क्या सरकार इस्तीफा ही लेती रहेगी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details