नई दिल्ली: बिहार के उद्योग मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने देश व राज्य के विभिन्न मुद्दों पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत की. पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश:
बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में अब उद्योग की और सीमित योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है. उन्होंने कहा बेरोजगारों को 10 लाख रूपए तक की सहायता दी गई है. जिसके तहत वह अपना रोजगार बना कर सकते हैं. यह पैसा महिलाओं को बिना ब्याज मुक्त दिया गया है. ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल सके.
उन्होंने कहा कि अब बिहार की स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है. पहले आरजेडी के शासनकाल में बिहार की इमेज बना दी गई थी. जिससे बिहार में इन्वेस्टर्स अपने उद्योग नहीं लगाना चाहते थे, लेकिन अब अनेक राज्यों से आकर लोगों ने यहां निवेश करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में बिहार की स्थिति अच्छी होगी. यहां से पलायन रुक जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां के युवा अपने राज्य में रोजगार करना चाहते हैं तो उन्हें उनके राज्य में रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.
उन्होंने कहा कि वैसे तो देश में कहीं भी आने-जाने पर किसी भी युवा बेरोजगार को जाकर नौकरी करने पर कोई रोक टोक नहीं, लेकिन यदि जो युवा बिहार में रहकर ही अब अपनी जीविका चलाना चाहते हैं तो सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है. जिससे उन्हें दूसरों राज्यों में नही जाना होगा.
सवाल: उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहा है. काशी और अयोध्या में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. विपक्षी पार्टियां ध्रुवीकरण का आरोप लगा रही हैं.
उद्योग मंत्री का कहना है कि क्या काशी में यदि विकास होगा तो उससे मुस्लिमों को फायदा नहीं होगा. क्या अयोध्या में अगर मंदिर बनेगा तो उससे मुस्लिमों को रोजगार नहीं मिलेगा. अमरनाथ में जब यात्री जाते हैं तो मुस्लिमों का रोजगार उन्हीं से चलता है, यह एक सेक्युलर देश है और विकास धर्म और राजनीति से बंधा नहीं होता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 'सबका विकास सबका साथ' का नारा हमेशा दूर आते हैं और भाजपा की सरकार विकास की प्रक्रिया में धर्म और राजनीति को आड़े नहीं आने देती.
सवाल: सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष कर दी है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के कई नेताओं एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कई मुस्लिम नेताओं ने आपत्ति की हैं.