हमीरपुर : बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं एचपीसीए के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल (Arun Singh Dhumal) ने बड़े भाई कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. ईटीवी भारत से बातचीत में अरुण सिंह धूमल ने कहा कि अपनी मेहनत और अथक प्रयासों की बदौलत अनुराग सिंह ठाकुर एक सफल खेल मंत्री के रूप में देश में अपनी पहचान बनाएंगे.
अरुण सिंह धूमल ने कहा कि एक खिलाड़ी और प्रशासक के रूप में अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने क्रिकेट के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किया है. हिमाचल में खेलों के क्षेत्र में जो भी मूलभूत कमियां हैं वह सब उनके ध्यान में है.
ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के मूलभूत ढांचे को विकसित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस कार्य को बेहतर तरीके से कर सकती हैं. केंद्र में अब मंत्रालय अनुराग सिंह ठाकुर देख रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस दिशा में बेहतर कार्य कर सकती है.