दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैबिनट मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई बोले- मेहनत से देश में बनाएंगे पहचान - एचपीसीए के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं एचपीसीए के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल (Arun Singh Dhumal) ने बड़े भाई कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. ईटीवी भारत से बातचीत में अरुण सिंह धूमल ने कहा कि अपनी मेहनत और अथक प्रयासों की बदौलत अनुराग सिंह ठाकुर एक सफल खेल मंत्री के रूप में देश में पहचान बनाएंगे. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी और प्रशासक के रूप में अनुराग सिंह ठाकुर ने क्रिकेट के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किया है.

अरुण सिंह धूमल से ईटीवी भारत से खास बातचीत
अरुण सिंह धूमल से ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : Jul 11, 2021, 9:01 PM IST

हमीरपुर : बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं एचपीसीए के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल (Arun Singh Dhumal) ने बड़े भाई कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. ईटीवी भारत से बातचीत में अरुण सिंह धूमल ने कहा कि अपनी मेहनत और अथक प्रयासों की बदौलत अनुराग सिंह ठाकुर एक सफल खेल मंत्री के रूप में देश में अपनी पहचान बनाएंगे.

अरुण सिंह धूमल ने कहा कि एक खिलाड़ी और प्रशासक के रूप में अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने क्रिकेट के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किया है. हिमाचल में खेलों के क्षेत्र में जो भी मूलभूत कमियां हैं वह सब उनके ध्यान में है.

ईटीवी भारत से अरुण सिंह धूमल ने की खास बातचीत.

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के मूलभूत ढांचे को विकसित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस कार्य को बेहतर तरीके से कर सकती हैं. केंद्र में अब मंत्रालय अनुराग सिंह ठाकुर देख रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस दिशा में बेहतर कार्य कर सकती है.

ये भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता धूमल बोले- PM मोदी का भरोसा बेटे ने मेहनत से जीता

आईसीसी के आगामी टूर्नामेंट (Tournament) को लेकर उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अक्टूबर और नवंबर में भारत में प्रस्तावित टी-20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जाएगा. कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बीसीसीआई (Board Of Control For Cricket In India) ही वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, लेकिन वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में किया जाएगा.

हिमाचल में क्रिकेट के क्षेत्र में खेल स्टेडियम विकसित करने को लेकर उन्होंने कहा कि हर जिले में एक खेल स्टेडियम विकसित किया जाएगा. अरुण सिंह धूमल ने कहा कि मंडी जिले में संभावनाएं अधिक हैं और प्रदेश सरकार जमीन मुहैया करवाती है, तो बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) यहां पर बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details