दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली एकमात्र पार्टी समाजवादी पार्टी है: अबू आसिम आजमी - Samajwadi Party

ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक सेक्युलर पार्टी है, जिसके नेता मुलायम सिंह यादव थे. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को टक्कर देने वाली यह इकलौती बड़ी पार्टी है.

Exclusive Interview with Abu Asim Azmi on Gujarat Assembly Elections
अबू आसिम आजमी

By

Published : Dec 3, 2022, 12:51 PM IST

अहमदाबाद : सपा नेता अबू आसिम आजमी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अहमदाबाद में बापू नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अल्ताफ खान के समर्थन में एक जनसभा में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक सेक्युलर पार्टी है, जिसके नेता मुलायम सिंह यादव थे. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को टक्कर देने वाली यह इकलौती बड़ी पार्टी है. हमारी कोशिश है कि पूरे देश में समाजवादी पार्टी का प्रचार किया जाए और पार्टी को देश की जनता की आवाज बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इसलिए हम गुजरात भी आए हैं.

सपा नेता अबू आसिम आजमी की ईटीवी भारत के संवाददाता से विशेष बातचीत..

पढ़ें: एआईयूडीएफ प्रमुख के बिगड़े बोल, हिंदू पुरुष अवैध संबंध बनाने के लिए देर से शादी करते हैं

समान नागरिक संहिता लागू करने के भाजपा के वादे पर उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का वादा है कि समाज के आखिरी आदमी को रोटी मिलेगी, सबको नौकरी मिलेगी, सबको रोजगार मिलेगा, तो हम खुश हैं. ऐसी बातें और वादे जो दोनों पक्षों के बीच नफरत पैदा करते हैं, मुस्लिम हिंदुओं के बीच टकराव पैदा करते हैं और यही बीजेपी कर रही है. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि 2002 के बाद गुजरात में दंगे नहीं हुए, बालकिस बानो के अपराधियों को क्यों छोड़ा गया. अगर दंगाई सत्ता में आ गए तो दंगे कैसे होंगे?

पढ़ें: ओडिशा: कई बार दुष्कर्म की शिकार महिला ने अदालत में आत्मदाह की कोशिश की

ABOUT THE AUTHOR

...view details