हैदराबादः तेलंगाना के हैदराबाद में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री जुटे. इस दौरान खासकर तेलंगाना फतह पर फोकस किया गया. इस बैठक में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी शिरकत की. बैठक के दौरान ईटीवी भारत की टीम ने मंत्री अजय भट्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत की. बातचीत में भट्ट ने तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने की बात कही.
हैदराबाद में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्होंने खुद तेलंगाना के कुछ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. वहां पर जनता वर्तमान सरकार (टीआरएस) के खिलाफ है. जनता उनसे आजिज आ गई है. अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनने जा रही है. ऐसा जनता का उत्साह देखकर लग रहा है.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से खास बातचीत. ये भी पढ़ेंःपीएम के स्वागत के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नहीं आते हैं ताे इसे क्या समझा जाए, मंत्री ने दिया ये जवाब
तेलंगाना में विकास और चुनौतियों के सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि बहुत बड़ी चुनौतियां हैं. जब कोई सरकार जनता का विश्वास खो देती है तो विश्वास नहीं बना सकती है. यही तो राजनीति में होता है. ऐसे में इस सरकार पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उसने अपना विश्वास खो दिया है और लोगों के जेहन से सरकार उतर गई है. आगामी 2023 की तैयारी बहुत अच्छी है. लोगों की तैयारी देखकर वो खुद भी दंग हैं. तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
कांग्रेस के भ्रष्टाचार से मुक्त होना चाहती है जनताःआगामी 2023 के चुनाव में बीजेपी की स्थिति पर पूछे गए सवाल के जवाब में अजय भट्ट ने कहा कि देश में बीजेपी शून्य से शुरू हुई थी. त्याग, तपस्या और निष्ठा की बदौलत बीजेपी दुनिया की नंबर एक की पार्टी है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कांग्रेस जीरो हो गई है. जो कांग्रेस का भ्रष्टाचार था, उससे जनता मुक्त होना चाहती है. ऐसे में जनता खुद कांग्रेस को छोड़ रही है.