दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती बोले- सनातन पर टिप्पणी को लेकर आंदोलन करेंगे, स्टालिन की बर्खास्तगी की मांग करेंगे

अयोध्या में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने तमिलनाडु के मंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मंत्रियों की बर्खास्तगी के लिए संतों का प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु के राज्यपाल से मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 4:48 PM IST

महामंडलेश्वर स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती से खास बातचीत

अयोध्या: तमिलनाडु के खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर देश का संत समाज लामबंद हो रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने स्पष्ट किया कि इस मामले पर संत समुदाय शांत नहीं बैठने वाला है. संविधान के दायरे में रहकर एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने की योजना बनाई जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के जिन दो मंत्रियों ने सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सनातन समाज को और हिंदू धर्म के प्रति ऐसी विचारधारा प्रकट की है, उनकी बर्खास्तगी के लिए संतों का प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु के राज्यपाल से मिलेगा.

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि संतों का मानना है कि जो आईएनडीआईए का संगठन है, इसमें डीआई का मतलब है दारुल इस्लाम. दारुल इस्लाम बनाने की दिशा में ही यह लोग कार्य कर रहे हैं. मुंबई की बैठक के बाद संविधान की शपथ लेकर 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं का सामूहिक नरसंहार हुआ था. उसी प्रकार से तमिलनाडु में सनातन उन्मूलन सम्मेलन में मंच पर तमिलनाडु सरकार के दो मंत्री बैठे थे. चाहे बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव का बयान ले लीजिए, चाहे कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर का बयान.

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे और पूर्व रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री रहे पी चिदम्बरम के बेटे कार्तिक चिदंबरम यह सभी लोग एक योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग राज्यों में जिस तरह की बयानबाजी हिंदुओं के विरुद्ध कर रहे है, यह एक बड़ा षड्यंत्र है. उद्धव ठाकरे द्वारा यह कहना कि अयोध्या से लौटी ट्रेनों से कारसेवकों के साथ गोधरा दोहराया जा सकता है.

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि वे सवाल करते हैं कि यह उद्धव ठाकुर की धमकी है या वह स्वयं उन षड्यंत्रकारियों की बैठक में जो मौजूद थे, इस तरह की योजना बना रहे हैं. इसके लिए जिहादियों को उकसाया जा रहा है आतंकवादियों को उकसाया जा रहा है कि वह हिंदुओं पर और हिंदू धर्म के लोगों पर इस तरह के हमले करें. राहुल गांधी ने एक बयान दिया था कि पूरे देश में केरोसिन बिछा हुआ है. सिर्फ आग लगाना बाकी है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है यह लोग आग लगाना चाहते हैं. देश का संत समाज संविधान के दायरे में इसका जवाब देगा.

महामंडलेश्वर जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि संविधान शपथ लेकर संवैधानिक पदों पर जो लोग बैठे हैं, अगर वह स्वयं ऐसा बयान दे रहे हैं, जिसमें सामूहिक नरसंहार की बात की जा रही है. ऐसे लोगों की बर्खास्तगी के लिए राज्यपाल से मिलेंगे. तमिलनाडु के 80000 मंदिरों के कस्टोडियल की जिम्मेदारी तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री पीके शेखरबाबू के पास है. उन्होंने कहा कि कैसे मान लें कि वह सनातन धर्म के मंदिरों की रक्षा और उनकी जिम्मेदारी ले सकते हैं. जब वह खुद सनातन धर्म के प्रति ऐसी विचारधारा रखते हैं, जिसमें सनातन के समूलनस करने की बात सोची जा रही हो, वह कैसे हिंदू मंदिरों और उनकी संपत्तियों की रक्षा करेंगे. इसलिए मांग करते हैं कि सनातन के प्रति ऐसी विचारधारा रखने वाले व्यक्ति जो भी संवैधानिक पद पर हैं, उन्हें बर्खास्त किया जाए. इस विषय को लेकर संतों का प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु के राज्यपाल से मिलेगा और इन मंत्रियों की बर्खास्तगी की मांग करेंगे.

यह भी पढ़ें:उदय निधि स्टालिन को संतों ने दी चेतावनी, बोले- तमिलनाडु के खेल मंत्री को अयोध्या में घुसने नहीं देंगे

Last Updated : Sep 21, 2023, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details