देहरादून: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को देहरादून में थीं. उत्तराखंड चुनाव की तैयारियां शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस उनके आने का इंतजार कर रही थी. यहां कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी करने के बाद प्रियंका ने जनता को संबोधित करते हुए उन्हें अपने हक के लिए वोट करने की अपील की. प्रियंका ने कहा कि, आज कांग्रेस पार्टी सामने आकर कह रही है कि वो जनता को उनका हक दिलाएगी. उन्होंने लोगों में जोश भरते हुए उन्हें वोट की कीमत समझाई और कहा कि एक वोट को भी हल्के में न लें क्योंकि ये एक-एक वोट ही आपका भविष्य तय करेंगे. उनके हाथों कांग्रेस का 'उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' भी जारी किया गया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने प्रियंका गांधी से एक्सक्लूसिव बात की.
घोषणा करने के बाद ईटीवी भारत ने जब प्रियंका से पूछा कि उन्हें ये उत्साह देखकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि उनको प्रदेश की जनता में ऐसा उत्साह देखकर बहुत खुशी हो रही है. उनकी अपील है कि प्रदेश की जनता विकास के आधार पर वोट दे, इस आधार पर वोट दे कि उनके लिए आखिर किया क्या गया है. वहीं, केंद्रीय बजट पर प्रियंका गांधी ने जवाब दिया कि, कांग्रेस इसलिए हमलावर है क्योंकि आम बजट में गरीबों, मिडिल क्लास और किसानों के लिए कुछ नहीं है. सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए भरपूर पैकेज है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार की नीयत ही यही रही है. उनकी विचारधारा ही ये है कि उनके गिने-चुने जो उद्योगपति मित्र हैं वो फूलें-फलें और बाकी गरीब जनता रहे भगवान भरोसे.