शिमला:सुखविंदर सिंह सरकार के एक साल के कार्यकाल से जुड़े समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के शामिल न होने पर जयराम ठाकुर ने तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल व प्रियंका गांधी को भी ये अहसास हुआ कि एक साल के कार्यकाल में जश्न जैसा कोई काम तो हुआ नहीं, इसलिए उन्होंने समारोह से किनारा किया. शिमला में ईटीवी से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के एक साल के शासन में हिमाचल पीछे चला गया है. सरकार की जनविरोधी नीतियों और मानसून सीजन में आई त्रासदी से हुई तबाही के कारण हिमाचल बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस दौरान हिमाचल में जरा सी भी प्रगति नहीं हुई है, जिसका जिक्र किया जाए.
'कांग्रेस ने गारंटियों को लेकर कुछ नहीं किया':जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल का सरकार का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. सरकार की गलत नीतियों के कारण हिमाचल कई साल पीछे चला गया है. उन्होंने कहा कि सारे काम ठप पड़े हैं और सरकार कहती है कि पैसे नहीं है. इतनी बड़ी त्रासदी हुई और सरकार एक साल के कार्यकाल के समारोह पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. जनता से कहा गया कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी आ रहे हैं, लेकिन उनको भी लगा कि जश्न जैसा कुछ नहीं है तो उन्होंने समारोह से किनारा किया. दस गारंटियों के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने ये गारंटियां दी थी. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने का एक बड़ा कारण ये गारंटियां भी थीं. लोगों, खासकर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए प्रति माह की गारंटी ने लुभाया, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने इन गारंटियों को लेकर कुछ नहीं किया.
'महिलाएं पूछ रही हैं सवाल':अब आलम ये है कि हकीकत मालूम होने पर महिलाएं चौक-चौराहों पर कांग्रेस नेताओं से 1500 रुपए वाली गारंटी पर सवाल कर रही हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल बीत गया, लेकिन एक भी महिला को 1500 रुपए नहीं मिले. कांग्रेस ने वादा किया था कि पहली ही कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरी देंगे, लेकिन ये वादा पूरा नहीं हुआ. एक साल में एक भी युवा को नौकरी नहीं दी गई, अलबत्ता सरकार में कैबिनेट रैंक व सीपीएस के अलावा सलाहकारों को ही नियुक्ति दी गई.