नई दिल्ली/पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए (Bihar NDA) की सरकार पूरे पांच साल चलेगी. मैं और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) मजबूती से एनडीए में बने रहेंगे.
तेजस्वी यादव पर हमलावर मांझी
मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो दावा कर रहे हैं कि बिहार में एनडीए की सरकार दो-तीन महीने में गिर जाएगी तो इस दावे में कोई दम नहीं है. तेजस्वी यादव कोरोना काल में लंबे समय तक गायब थे. बिहार आए तो अपने क्षेत्र में गए. जनता उनसे नाराज थी. काले झंडे दिखा रही थी. यह सब देखकर तेजस्वी घबरा गए. घबराहट में जनता को खुश करने के लिए उन्होंने बयान दिया कि दो-तीन महीने में नीतीश सरकार गिर जाएगी.
उन्होंने कहा कि मैं और विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी कुछ दिन पहले आपस में बैठक किए थे. उनको कुछ दिक्कत थी. लेकिन उन दिक्कतों को अब दूर कर दिया गया है. मुझे और मुकेश सहनी को एनडीए में कोई समस्या नहीं है. नीतीश कुमार बतौर मुख्यमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. कोई और सरकार आएगी तो इतना अच्छा काम नहीं कर पाएगी, इसलिए एनडीए की सरकार बिहार में पूरे पांच साल चलेगी.
लालू यादव को दी थी जन्मदिन की बधाई
मांझी ने कहा कि जिस दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) का जन्मदिन था, उस दिन लालू जी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मुझसे शिष्टाचार भेंट करने आए थे. मैंने तेज प्रताप के सामने लालू जी को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी थी, क्योंकि मेरे उनसे अच्छे संबंध हैं. लेकिन इसका राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए.
महागठबंधन में जाने का कोई सवाल नहीं
उन्होंने कहा कि जब मैंने लालू जी को फोन पर बधाई दी उसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि मैं महागठबंधन में चला जाऊंगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला है. बिहार में शेड्यूल कास्ट या शेड्यूल्ड ट्राइब के लोगों पर जो अत्याचार हो रहे हैं, उसमें विपक्षी दलों का हाथ है. विपक्षी दलों से आग्रह है कि इस तरह के कार्यों को बंद करें.