दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस बार फीका रहेगा महाकुंभ, घटाए जा सकते हैं मेले के दिन : मुख्य सचिव ओमप्रकाश - format of Mahakumbh 2021 Haridwar News

महाकुंभ मेला 2021 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. केंद्र सरकार द्वारा महाकुंभ मेला की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. अब राज्य सरकार की चुनौतियां बढ़ गई हैं. ऐसे में शासन, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही राज्य स्तर की गाइडलाइन तैयार करने में जुट गया है.

इस बार फीका रहेगा महाकुंभ
इस बार फीका रहेगा महाकुंभ

By

Published : Jan 28, 2021, 3:44 PM IST

देहरादून :केंद्र सरकार ने कुंभ मेला के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, इसमें राज्य सरकार कोई संशोधन नहीं कर सकती है. ऐसे में अब केंद्र सरकार की दिशानिर्देश के अनुरूप ही राज्य सरकार को कुंभ मेला की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करना होगा. ईटीवी भारत की उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत.

सभी राज्यों के मुख्य सचिव को भेजा जा रहा है पत्र
उत्तराखंड शासन सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजने जा रहा है. पत्र में केंद्र सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुए महाकुंभ में उन राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित रखने की बात कही गई है. मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही महाकुंभ मेला की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसी सिलसिले में सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र भेजा जा रहा है.

कम किए जाएंगे महाकुंभ मेले के दिन
अब तक तय किया गया था कि महाकुंभ कुल 48 दिनों का होगा. ऐसे में अब राज्य सरकार महाकुंभ के दिनों को कम करने का मन बना रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने जो दिशानिर्देश जारी किए हैं. उसको ध्यान रखते हुए महाकुंभ मेला के दिनों का निर्धारण किया जाएगा कि आखिर कितने दिन का यह महाकुंभ होगा.

महाकुंभ के लिये नहीं चलेगी कोई स्पेशल ट्रेन

बता दें कि इससे पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाकुंभ मेला के दिन को घटाकर 48 दिन किया गया था, जबकि सामान्य दिनों में हरिद्वार में होने वाला महाकुंभ मेला करीब चार महीने का होता है. मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि अगले कुछ दिनों में ही यह तय कर दिया जाएगा कि महाकुंभ मेला कितने दिनों का होगा.

महाकुंभ मेला के लिए नहीं चलेगी कोई स्पेशल ट्रेन
सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के लिए उत्तराखंड शासन जल्द ही रेल मंत्रालय को पत्र लिखने जा रहा है. इसमें इस बात का जिक्र किया जाएगा कि महाकुंभ के दृष्टिगत कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. यही नहीं, कुंभ के मुख्य स्नान के दिन और उससे एक दिन पहले किसी भी ट्रेन का आगमन हरिद्वार में नहीं होगा, लेकिन यात्री को हरिद्वार से बाहर निकालने के लिए ट्रेन की व्यवस्था कर सकते हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड शासन ने डीआरडीओ से बात की है कि वह 2000 बेड का अस्पताल सेटअप करेंगे. जिसके लिए गृह मंत्रालय से भी बात की गई है कि आईटीबीपी के माध्यम से वह हॉस्पिटल बनाएं. हालांकि, अस्पताल बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण और अन्य खर्चे को राज्य सरकार वहन करेगी.

यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2021 के लिए तैयार हरिद्वार, भव्य और दिव्य होगा आयोजन

फरवरी के पहले सप्ताह में सीएम नजदीकी राज्यों के मुख्यमंत्री से करेंगे बात
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो दिशानिर्देश जारी किए हैं वह बहुत ही सख्त हैं, क्योंकि केंद्र की गाइडलाइन में इस बात का जिक्र किया गया है कि महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की संख्या को सीमित किया जाए. ऐसे में गाइडलाइन के अनुरूप यह तो तय कर लिया गया है कि यात्रियों की संख्या को सीमित किया जाएगा. इसी सिलसिले में देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा जा रहा है. यही नहीं, जो उत्तराखंड राज्य के नजदीकी राज्य हैं उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बातचीत करेंगे. यह वार्ता फरवरी के पहले सप्ताह में ही कर ली जाएगी.

आगामी दो दिनों में तय होगा महाकुंभ का स्वरूप
यही नहीं, मुख्य सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो महाकुंभ मेला के लिए गाइडलाइन जारी की है उसे और सख्त किया जा सकता है,लेकिन उसे कम नहीं किया जा सकता. महाकुंभ के स्वरूप को लेकर शासन स्तर पर चर्चाएं चल रही हैं. आगामी एक-दो दिनों में ही महाकुंभ का स्वरूप तय कर लिया जाएगा. लेकिन यह निर्णय ले लिया गया है कि जितनी भी पहले महाकुंभ में होती थी उतनी भीड़ केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप नहीं की जा सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details