श्रीनगर: ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी (Apni Party President Syed Altaf Bukhari) ने कहा कि स्वायत्तता और स्वशासन के नाम पर राजनीतिक दल लोगों का शोषण करते रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में अनुच्छेद 370 की बहाली के नाम पर फिर से जम्मू कश्मीर के लोगों से वोट मांगे जाएंगे. जबकि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली केवल सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से संभव है, न कि विधानसभा या किसी प्रस्ताव के माध्यम से संभव है.
अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी (Apni Party President Syed Altaf Bukhari) ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्यपाल शासन, लोकतंत्र का विकल्प नहीं हो सकता. आज की नौकरशाही के दौर में लोगों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. जम्मू कश्मीर के लोग शांति-व्यवस्था के साथ अपनी समस्याएं भी हल कराना चाहते हैं, जिसके लिए उनकी पार्टी प्रतिबद्ध है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो जम्मू कश्मीर में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होगा.
अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी से विशेष बातचीत उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों में कुछ का एजेंडा स्वशासन रहा तो किसी का एजेंडा स्वायत्तता प्राप्त करना था. उन्होंने इन खोखले, झूठे और भावनात्मक नारों से लोगों का मनोरंजन तो किया लेकिन उन्हें धोखा भी दिया. संवाददाता के एक सवाल का जवाब देते हुए सैयद अल्ताफ बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी नेकां और पीडीपी की तरह झूठ नहीं बोलेगी.
यह भी पढ़ें- भारत के साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए: बाजवा
उन्होंने कहा कि अल्ताफ बुखारी का व्यक्तित्व स्पष्ट और पारदर्शी रहा है. भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. कोई यह भी नहीं कह सकता कि बुखारी ने अपने फायदे के लिए किसी को ठेका दिया हो. किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि कोई भी बुखारी पर दूसरों की तरह अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप नहीं लगा सकता. न ही कोई उन पर अवैध रूप से नौकरी देने का आरोप लगा सकता है. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में स्पष्ट बहुमत के साथ विजयी होगी.