नई दिल्ली : अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में खराब होती सुरक्षा स्थिति के बीच भारत ने रविवार को वहां फंसे 392 लोगों को निकाला. इन लोगों में महिला अफगान सांसद अनारकली कौर भी शामिल हैं. भारत पहुंची अनारकली ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां की स्थिति को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपना देश छोड़ना पड़ेगा.
उन्होंने कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि हम अफगानिस्तान में ऐसे दिन देखेंगे. उन्होंने कहा कि जिस देश में सरकार नहीं है, वहां अब कुछ भी हो सकता है. महिलाओं के अधिकार (rights of women) खतरे में हैं और हम नहीं जानते कि वहां भविष्य क्या है?'
हालांकि, तालिबान का कहना है कि 20 साल पहले जैसा कुछ नहीं होगा, लेकिन इस बारे में इसके बारे में कुछ भी निश्चित नहीं है क्योंकि अमेरिकी सैनिकों (US troops) को अभी पूरी तरह से वापस लेना बाकी है.
उन्होंने कहा कि एक बार वापसी पूरी हो जाने के बाद- जिसकी समय सीमा कुछ ही दिन दूर है, हमें पता चल जाएगा कि तालिबान आगे क्या करेगा.