दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईंधन की कीमतों पर भारी टैक्स लगाने के हमारे आरोप पर लगी मोहर : चिदंबरम - उपचुनावों के नतीजा

उपचुनावों के नतीजों के बाद पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लालच की वजह से ईंधन पर भारी कर लगा रखा है.

पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

By

Published : Nov 4, 2021, 7:03 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के गुरुवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हालिया उपचुनावों के नतीजों के कारण पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की गई.

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, '30 विधानसभा सीटों और तीन लोकसभा सीटों के उपचुनावों के नतीजों का यह नतीजा है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की है.'

उन्होंने कहा, 'इससे हमारे इस आरोप की पुष्टि होती है कि ईंधन की कीमतें भारी कर की वजह से बढ़ी हुई हैं. हमारा आरोप है कि ये भारी कर केंद्र सरकार की लालच की वजह से हैं.'

गौरतलब है कि सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिये बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया. ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती की.

यह भी पढ़ें-पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती, जानें अपने शहर का दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details