दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती एक संवेदनशील निर्णय, मिलेगी राहत: शाह - amit shah tweet

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिवाली पर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच रुपये और दस रुपये की कमी करके आम जनता को बड़ी राहत दी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Nov 4, 2021, 2:26 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बहुत ही संवेदनशील निर्णय है और इससे न केवल आम आदमी को राहत मिलेगी बल्कि मुद्रास्फीति में भी कमी आएगी. शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को और कम करके लोगों को अधिक राहत देने का सराहनीय काम किया है.

शाह ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिवाली पर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच रुपये और दस रुपये की कमी करके आम जनता को बड़ी राहत दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी दी गई राहत बेहद संवेदनशील फैसला है. इसके लिए मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं.

पढ़ें :Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती, जानें अपने शहर का दाम

गृह मंत्री ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री के इस दिवाली उपहार से न सिर्फ आम आदमी को राहत मिलेगी, बल्कि महंगाई में भी कमी आएगी.

बता दें कि केंद्र ने बुधवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की, ताकि उपभोक्ताओं को ईंधन की रिकॉर्ड उच्च खुदरा कीमतों से राहत मिल सके.

कई भाजपा शासित राज्यों के अलावा बिहार ने भी वैट दरों में कमी की जहां भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. इससे उपभोक्ताओं को और राहत मिली.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details