दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: एंबुलेंस में ताबूत के ऊपर लिपटा था कफन, खोला तो मिली शराब ही शराब

बिहार में 2016 में शराबबंदी लागू की गई थी. मद्य निषेध विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शराबबंदी लागू होने यानी 1 अप्रैल 2016 से अब तक इस शराबबंदी कानून के तहत साढ़े छह लाख से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद भी शराब की तस्करी पर रोक नहीं लगायी जा सकी है. तस्कर नये-नये हथकंडे अपनाकर तस्करी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गया में सामने आया, जहां एंबुलेंस के ताबूत से शराब की बोतलें मिली है. पढ़ें विस्तार से...

Bihar News
Bihar News

By

Published : Mar 27, 2023, 4:11 PM IST

एंबुलेंस के ताबूत से मिली शराब की बोतलें

गया: बिहार के गया में उत्पाद विभाग की ने एंबुलेंस में लाश को ले जानी वाली बॉक्स (ताबूत) से 212 बोतल शराब की बोतलें बरामद की हैं. ताबूत के ऊपर कफन भी लिपटा था, ताकि किसी को भी लगे कि इसमें शव को ले जाया जा रहा है. तस्करी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. शराब रांची से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी. दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःGaya News : गया नीरा का बनेगा हब, तिलकुट के साथ ताड़ के पत्तों से बनेगी टोकरी

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद डोभी थाना अंतर्गत धीरजा पुल के समीप कार्रवाई की गई. इस दौरान एंबुलेंस को रोका गया. उसमें रखे ताबूत की जांच की गई तो उत्पाद विभाग टीम के पुलिसकर्मी हैरत में रह गए. ताबूत में लाश की जगह शराब की बोतलें सजा कर रखी गयी थी. कुल 212 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. बरामद शराब महंगे ब्रांड की थी.


हो रही चर्चाः तस्कर इतने शातिर थे, कि वह एंबुलेंस से शव ले जाने का दिखावा कर रहे थे. इस तरह से शराब की बरामदगी होने के बाद लोग चकित हैं. इस बात की चर्चा हो रही है कि शराब की तस्करी ले लिए ये लोग क्या क्या स्वांग रचते हैं. गिरफ्तार किये गये तस्कर की पहचान पंकज कुमार यादव और ललित कुमार महतो के रूप में की गयी. दोनों झारखंड का रहनेवाला हैं.

"एंबुलेंस के ताबूत से शराब की बोतलें मिली है. कुल 212 बोतल शराब बरामद की गई है. एंबुलेंस से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है".-प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details