नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में तापमान अधिक होने से आंखों में एलर्जी और संक्रमण का होना काफी आम है और विशेषज्ञों का मानना है कि यह समय आंखों की देखभाल के लिहाज से काफी अहम होता है. नई दिल्ली स्थित 'विजन आई सेंटर' के चिकित्सा निदेशक डॉ. तुषार ग्रोवर का कहना है, 'एलर्जी, संक्रमण और आंखों में सूखापन (ड्राइ आई) कुछ ऐसी स्थितियां हैं, जिसमें हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है.
इस दौरान अगर समय पर चिकित्सा सलाह का पालन नहीं किया गया तो स्थिति और खराब हो सकती है.' उन्होंने कहा कि इसके अलावा हवा में प्रदूषकों का उच्च स्तर भी एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि संक्रमण या एलर्जी के लक्षणों में आंखों में खुजली, लाल होना या जलन का अनुभव हो सकता है.